in

डॉ. दिनेश मीना के ठिकानों पर ACB की रेड, करोड़ों की कीमत के संपत्ति दस्तावेज मिले

दौसा। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में (In case of disproportionate assets) राजस्थान के दौसा और जयपुर स्थित डॉ. दिनेश मीना (Dr. Dinesh Meena) के ठिकानों पर बुधवार को एसीबी टीम ने छापामारी में बड़ा खुलासा किया (ACB team made a big revelation in the raid) है। दरअसल, महवा अस्पताल में तैनात डॉक्टर दिनेश मीणा के आवास सहित अन्य ठिकानों पर छापामारी कर एसीबी की जयपुर टीम मीणा के कई ठिकानों से कई संपत्तियों के दस्तावेज जप्त किए है।

जानकारी के मुताबिक, एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की इंटेलिजेंस इकाई (ACB Intelligence Unit) द्वारा को इनपुट उसके आधार पर एसीबी की विशेष अनुसंधान विभाग जयपुर और विभिन्न टीमों द्वारा कार्रवाई की गई। इसके तहत एसीबी जयपुर टीम ने दौसा जिले में बुधवार को जिला चिकित्सालय महवा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार मीणा के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।

दरअसल, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय द्वारा डॉ. दिनेश कुमार मीणा चिकित्सा अधिकारी, राजकीय चिकित्सालय, महवा, जिला दौसा के खिलाफ शिकायत का सत्यापन किया गया। जांच के दौरान आय से अधिक परिसंपत्तियां होने का मामला सामने आने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद विशेष अनुसंधान विंग जयपुर के अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित किशोर शर्मा के नेतृत्व में इंटेलिजेंस यूनिट के सहयोग से एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा बुधवार की सुबह महवा, दौसा और जयपुर शहर के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई। इसके बाद ब्यूरो की प्रथम सूचना रिपोर्ट के प्राथमिक आकलन और अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार डॉ. दिनेश मीना द्वारा अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम से अनेक परिसंपत्तियां अर्जित करने की सूचना है, जो उनकी वैध आय के अनुपात से कहीं अधिक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी चिकित्साधिकारी द्वारा अपनी अवैध आय को जयपुर शहर, आसपास में आवासीय, व्यावसायिक भूखंडों, फ्लैटों और इंश्योरेंस में निवेश करने का मामला सामने आया है। उधर, आरोपी डॉ. मीणा और उसके परिजनों के नाम से विभिन्न स्थानों पर स्थित करीब 13 आवासीय और कृषि भूखंडों के दस्तावेज तथा चल-अचल संपत्तियों का पता चला है, जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपयों में आंकी जा रही है।

यह भी पढ़े: आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर ACB ने मारी रेड, 3 जिलों में मिली करोड़ों की संपत्ति

एसीबी उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के निर्देशन में एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है, जिसमें और अधिक परिसंपत्तियों का पता चलने की संभावना है। आरोपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण पीसी एक्ट में दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से युवक की हत्या

महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई टीम का कोन होगा अगला कप्तान? जानिए इन बड़े नामों के बारे में