in ,

आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर ACB ने मारी रेड, 3 जिलों में मिली करोड़ों की संपत्ति

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर-बीकानेर की टीम ने बीकानेर में तैनात आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया (Deployed Excise Officer Mohanlal Poonia) के 3 ठिकानों पर दबिश दी। उसके जोधपुर स्थित आवास, फलोदी और बीकानेर स्थित ऑफिस और आवास (Residence at Jodhpur, Office and Residence at Phalodi and Bikaner) पर पहुंची। करीब 10 घंटे चली कार्रवाई में ACB को करोड़ों रुपए की जमीन के कागजात मिले हैं। इसमें आवासीय, कॉमर्शियल और भुखंडों की करोड़ों रुपए की सम्पति है। ब्यूरो की एफआईआर के मुताबिक पूनिया के स्वयं के अलावा उसकी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के नाम से अनेक संपत्तियां है।

बीकानेर ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि तीन ठिकानों जोधपुर, फलोदी और बीकानेर में सुबह 7 बजे कार्रवाई शुरू हुई जो शाम साढ़े 5 बजे तक चली।

वहीं, ACB जोधपुर के उपमहा निरीक्षक हरेन्द्र महावर ने बताया कि आरोपी और उसके परिजनों के नाम से विभिन्न स्थानों पर करीब 10 आवासीय और कृषि भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं जिनकी कीमत करोड़ों में मानी जा रही है। जोधपुर ग्रामीण इकाई के एसीबी के जांच अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में की गई।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्रवाई में आबकारी अधिकारी के पास आरटीओ ऑफिस के पास बीजेएस जोधपुर में एक 60’60 का मकान जिसकी वेल्यू 2.5 करोड़ आंकी गई है। वहीं इस घर में 16 कमरों में 16 बाथरूम हैं। पहली मंजिल पर गाड़ियों की पार्किंग बनाई गई है। इसके ऊपर घर है। जांच में 7 करोड़ की संपत्ति और पाई गई है। इसके अलावा जोधपुर और फलोदी में प्लॉट के कागजात मिले हैं। पूनिया का 2 माह बाद मई में रिटायरमेंट हैं। वे बीकानेर के अलावा जोधपुर और जैसलमेर में भी पोस्टेड रहे चुके हैं।

यह भी पढ़े: पूर्व विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ गैंगरेप का केस झूठा, हाईकोर्ट में पुलिस ने तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपी

जानकारी के अनुसार, पूनिया के 5 बेटे हैं इसमें से 3 डॉक्टर हैं। पूनिया के अलावा उनकी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम से सम्पतियां मिली हैं। एसीबी कार्रवाई के दौरान सदस्यों के नाम भूखंड के अलावा अन्य संपत्ति होने को लेकर जांच की है। अलग-अलग बैंक खातों के बारे में भी की जानकारी ली गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

अडानी- अंबानी को 6 घंटे में हुआ 96000 करोड़ का नुकसान, शेयर बाजार में भारी गिरावट से मची हाहाकार

बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से युवक की हत्या