जयपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने यूको बैंक (UCO Bank) के कई खातों से लगभग 820 करोड़ रुपए के संदिग्ध आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) लेनदेन से संबंधित मामले में बुधवार को राजस्थान एवं महाराष्ट्र के 7 शहरों में 67 स्थानों पर तलाशी अभियान (Search operation at 67 places in 7 cities of Rajasthan and Maharashtra) चलाया।
सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि यूको बैंक से प्राप्त शिकायत के आधार पर 21 नवंबर 2023 को मामला दर्ज किया था। आरोप है कि 10 नवंबर, 2023 से 13 नवंबर 2023 के मध्य 7 निजी बैंकों के लगभग 14,600 खाताधारकों से शुरू किए गए, IMPS आवक लेनदेन को 41,000 से अधिक यूको बैंक खाताधारकों के खातों में गलत तरीके से भेजा गया था। इसके परिणाम स्वरूप 820 करोड़ रु. मूल बैंकों से वास्तविक डेबिट किए बिना ही यूको बैंक खातों में जमा हुए। कई खाताधारकों ने इस स्थिति का फायदा उठाया एवं विभिन्न बैंकिंग चैनलों के माध्यम से धन निकालकर गलत लाभ कमाया।
इससे पूर्व, दिसंबर 2023 में कोलकाता एवं मैंगलोर में निजी व्यक्तियों तथा यूको बैंक के अधिकारियों से जुड़े 13 स्थानों पर तलाशी ली गई थी। इसी क्रम में 6 मार्च 2024 को राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, जालौर, नागौर, बाड़मेर, फलौदी एवं पुणे (महाराष्ट्र) में व्यापक तलाशी अभियान (Extensive search operation in Jodhpur, Jaipur, Jalore, Nagaur, Barmer, Phalodi and Pune (Maharashtra) of Rajasthan)चलाए गए। इन अभियानों/ऑपरेशनों के दौरान, यूको बैंक और आईडीएफसी से संबंधित लगभग 130 आपत्तिजनक दस्तावेज़, साथ ही 43 डिजिटल डिवाइस (40 मोबाइल फोन, 2 हार्ड डिस्क तथा 1 इंटरनेट डोंगल सहित) फोरेंसिक विश्लेषण के लिए जब्त किए गए।
इसके साथ ही 30 संदिग्धों को भी मौके पर ढूंढकर जांच की गई। तलाशी अभियान के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र बलों सहित कुल 120 राजस्थान पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। इसके अलावा 130 सीबीआई अधिकारियों सहित 210 कार्मिक की 40 टीमों एवं विभिन्न विभागों के 80 स्वतंत्र गवाह भी ऑपरेशन में संलग्न थे। इस मामले में जाँच जारी है।