यूपी के आगरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति को 30 रूपये की लिपस्टिक लाना महंगा पड़ गया (It became expensive for my husband to buy lipstick worth Rs 30), लिपस्टिक से विवाद इतना बढ़ गया कि पति और पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गई। पत्नी को 30 रूपये की लिपस्टिक इतनी महंगी लगी कि वह अपने मायके चली गई, पत्नी चाहती है कि पति उसके लिए 10 रूपये तक की ही लिपस्टिक लाए (Wife wants husband to bring her lipstick worth only Rs 10)।
लेकिन जब पति महंगी लिपस्टिक लेकर आया तो पत्नी नाराज हो गई। इतना ही नहीं उसने पति की पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है। परामर्श केंद्र में दोनों को समझाने-बुझाने का काम किया गया है।
बता दें कि थाना एत्मादपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी मथुरा जिले के महावन की रहने वाले युवक से हुई थी, दोनों का विवाह 2022 में हुआ था। युवक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पत्नी ने पति से लिपस्टिक लाने की डिमांड की थी, पति लिपस्टिक लेकर घर आया तो बवंडर हो गया। पत्नी ने लिपस्टिक को जमीन पर फेंक कर झगड़ा शुरू कर दिया।
पत्नी ने कहा कि वह (पति) इतनी महंगी लिपस्टिक क्यों लेकर आया है। परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी ने आरोप लगाया कि पति अधिक पैसे खर्च करता है। भविष्य के लिए कुछ भी सेविंग नहीं करता है, पत्नी ने आगे कहा कि वह 30 रूपये से भी सस्ती लिपस्टिक ला सकता था, लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी।
दूसरी तरफ पति का कहना था कि 30 रूपये से सस्ती कोई लिपस्टिक नहीं मिल रही थी। इसलिए वह यह लिपस्टिक लेकर आया था। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया, पत्नी पिछले एक महीने से मायके में रह रही है।
यह भी पढ़े: सफेद बाल इन 2 चीजों के इस्तेमाल से होगें चंद दिनों में काले, आपके घर में ही मिलेगा सामान
मामला परिवार परामर्श केंद्र में आने के बाद काउंसलर सतीश खीरवार ने बताया कि दोनों में महंगी लिपस्टिक लाने को लेकर विवाद हुआ है। पत्नी बच्चों के लिए पैसा बचाना चाहती है, पत्नी को समझाया गया है। फिलहाल, दोनों के बीच समझौता हो गया है।