in ,

कोटा में महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल पर 7 लाख की अवैध वसूली का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Woman constable and head constable in Kota accused of illegal extortion of Rs 7 lakh, police engaged in investigation

कोटा। बोरखेड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान सशस्त्र बल में तैनात एक महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के खिलाफ लाखों रुपए वसूली का मुकदमा दर्ज (Case filed against woman constable and head constable for recovery of lakhs of rupees) किया है। बोरखेड़ा थाना इलाके के एक व्यक्ति ने थाने में आरएसी की एक महिला कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल के खिलाफ लाखों रुपए की वसूली का मामला दर्ज करवाया है।

बोरखेड़ा थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर का कहना है कि धोखाधड़ी और जबरन वसूली की धाराओं में महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में महिला कांस्टेबल ने भी परिवादी पर पहले छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। जिसका मुकदमा भी दर्ज है। दोनों मामले की जांच की जा रही है।

थाना अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने दर्ज शिकायत में बताया कि कोरोना के दौरान उनकी जान पहचान महिला कांस्टेबल से हुई थी, इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी और फोन पर और मैसेज पर लगातार बात होने लगी, कुछ दिनों बाद महिला कांस्टेबल ने उससे कहा कि उन दोनों के बारे में एक हेड कांस्टेबल को पता चल गया है। वह मेरे पति और तुम्हारी पत्नी को सब कुछ बताने के लिए धमका रहा है और चुप रहने के एवज में पैसों की मांग कर रहा है। जिसके बाद पीड़ित ने करीब 7 लाख रुपए कई बार में आरोपी को दिए।

यह भी पढ़े: कोटा में कोचिंग संस्थानों के लिए नई गाइडलाइन जारी, नियमों की अवहेलना पर जुर्माना और रजिस्ट्रेशन रद्द करने की चेतावनी

पीड़ित ने दर्ज एफआईआर में यह भी बताया कि वह एक दिन महिला कांस्टेबल के घर गया था। तब उसने आरोपी हेड कांस्टेबल और महिला को संदिग्ध अवस्था में देखा था। तभी उसे ठगे जाने का पूरे खेल समझ में आ गया। इसके बाद ही उसने मुकदमा दर्ज करवाया है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Wife does not wear saree of her choice..., husband created ruckus, matter reached police station, situation of divorce

पत्नी पसंद की साड़ी नहीं पहनती…, पति ने कर दिया बवाल, थाने पहुंचा मामला, तलाक की नौबत

23 new state spokespersons and 14 panelists announced in Rajasthan BJP, they will have big responsibilities - see list

राजस्थान BJP में 23 नए प्रदेश प्रवक्ता और 14 पेनलिस्ट की घोषणा, इन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी- देखें सूची