जयपुर। राजस्थान भाजपा ने लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले प्रदेश संगठन में बदलाव करते हुए नई नियुक्तियां की (Made new appointments by making changes in the state organization) है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने हाल ही में अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की है और अब प्रदेश प्रवक्ताओं, पैनलिस्ट और प्रदेश कार्यालय प्रभारी के नामों का ऐलान कर दिया है। जारी हुई सूची के अनुसार 23 नए प्रदेश प्रवक्ता और 14 नए पेनलिस्ट (23 new state spokespersons and 14 new panelists) बनाए गए हैं।
गौरतलब है कि प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की ये सूची लोकसभा चुनाव के 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद और 10 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने से ऐन पहले जारी हुई है। ऐसे में लिस्ट में शामिल नेताओं पर प्रवक्ता और पेनलिस्ट की बड़ी ज़िम्मेदारी रहेगी।
इन्हें बनाया 23 प्रदेश प्रवक्ता और उनके गृह ज़िले का नाम
सूची के अनुसार कुलदीप धनकड़ जयपुर, लक्ष्मीकांत भारद्वाज सीकर, रामलाल शर्मा जयपुर, अशोक सैनी हनुमानगढ़, अभिमन्यु सिंह राजवीर जयपुर, रामकुमार वर्मा दौसा,पूजा कपिल मिश्रा अलवर, माधुराम चौधरी नागौर, पंकज मीणा जयपुर, हिमांशु शर्मा अजमेर, राखी राठौड़ जयपुर, अमित गोयल जयपुर, जोगेंद्र राजपुरोहित बालोतरा, आशीष चतुर्वेदी अजमेर, प्रताप राव कौशिक जयपुर, विकास सोमानी जयपुर, डॉ अपूर्व सिंह बीकानेर, तन्मय शर्मा जयपुर, शैलेश कौशिक भरतपुर, कृष्ण कुमार जानू झुंझुनू,लक्ष्मीकांत परीक जयपुर, शैलेंद्र सिंह गुर्जर जयपुर, नरेंद्र कटारा भरतपुर को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है।
इन 14 पेनलिस्ट को मिली जिम्मेदारी
जिनमें डॉ. चेतन प्रकाश बीकानेर, हितेंद्र शर्मा कोटा, विकास बारहट जयपुर, मदन प्रजापत जयपुर, राजेश चौधरी नागौर, अटल खंडेलवाल सीकर, श्याम सुंदर झा कोटा, नमित जैन टोंक, विक्रम सैनी झुंझुनू, नम्रता सिंह अजमेर, सुमित श्रीमाल जयपुर, सुरेश गर्ग जयपुर, सचिन जैन जयपुर, सरिका चौधरी श्रीगंगानगर को पेनलिस्ट की जिम्मेदारी दी है।
यह भी पढ़े: राजस्थान में BJP की नई कार्यकारिणी की घोषणा, नारायण पंचारिया समेत इन 30 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
कार्यालय प्रभारी भी नियुक्त
प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश कार्यालय प्रभारी पद पद वरिष्ठ नेता मुकेश पारीक को नियुक्त किया है।