in ,

राजस्थान BJP में 23 नए प्रदेश प्रवक्ता और 14 पेनलिस्ट की घोषणा, इन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी- देखें सूची

23 new state spokespersons and 14 panelists announced in Rajasthan BJP, they will have big responsibilities - see list

जयपुर। राजस्थान भाजपा ने लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले प्रदेश संगठन में बदलाव करते हुए नई नियुक्तियां की (Made new appointments by making changes in the state organization) है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने हाल ही में अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की है और अब प्रदेश प्रवक्ताओं, पैनलिस्ट और प्रदेश कार्यालय प्रभारी के नामों का ऐलान कर दिया है। जारी हुई सूची के अनुसार 23 नए प्रदेश प्रवक्ता और 14 नए पेनलिस्ट (23 new state spokespersons and 14 new panelists) बनाए गए हैं।

गौरतलब है कि प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की ये सूची लोकसभा चुनाव के 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद और 10 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने से ऐन पहले जारी हुई है। ऐसे में लिस्ट में शामिल नेताओं पर प्रवक्ता और पेनलिस्ट की बड़ी ज़िम्मेदारी रहेगी।

इन्हें बनाया 23 प्रदेश प्रवक्ता और उनके गृह ज़िले का नाम
सूची के अनुसार कुलदीप धनकड़ जयपुर, लक्ष्मीकांत भारद्वाज सीकर, रामलाल शर्मा जयपुर, अशोक सैनी हनुमानगढ़, अभिमन्यु सिंह राजवीर जयपुर, रामकुमार वर्मा दौसा,पूजा कपिल मिश्रा अलवर, माधुराम चौधरी नागौर, पंकज मीणा जयपुर, हिमांशु शर्मा अजमेर, राखी राठौड़ जयपुर, अमित गोयल जयपुर, जोगेंद्र राजपुरोहित बालोतरा, आशीष चतुर्वेदी अजमेर, प्रताप राव कौशिक जयपुर, विकास सोमानी जयपुर, डॉ अपूर्व सिंह बीकानेर, तन्मय शर्मा जयपुर, शैलेश कौशिक भरतपुर, कृष्ण कुमार जानू झुंझुनू,लक्ष्मीकांत परीक जयपुर, शैलेंद्र सिंह गुर्जर जयपुर, नरेंद्र कटारा भरतपुर को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है।

इन 14 पेनलिस्ट को मिली जिम्मेदारी
जिनमें डॉ. चेतन प्रकाश बीकानेर, हितेंद्र शर्मा कोटा, विकास बारहट जयपुर, मदन प्रजापत जयपुर, राजेश चौधरी नागौर, अटल खंडेलवाल सीकर, श्याम सुंदर झा कोटा, नमित जैन टोंक, विक्रम सैनी झुंझुनू, नम्रता सिंह अजमेर, सुमित श्रीमाल जयपुर, सुरेश गर्ग जयपुर, सचिन जैन जयपुर, सरिका चौधरी श्रीगंगानगर को पेनलिस्ट की जिम्मेदारी दी है।

यह भी पढ़ेराजस्थान में BJP की नई कार्यकारिणी की घोषणा, नारायण पंचारिया समेत इन 30 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

कार्यालय प्रभारी भी नियुक्त
प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश कार्यालय प्रभारी पद पद वरिष्ठ नेता मुकेश पारीक को नियुक्त किया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Woman constable and head constable in Kota accused of illegal extortion of Rs 7 lakh, police engaged in investigation

कोटा में महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल पर 7 लाख की अवैध वसूली का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

106 RAS, 74 RPS and 9 Deputy SP transferred in administrative reshuffle in Rajasthan

राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल में 106 RAS, 74 RPS और 9 डिप्टी एसपी का हुआ तबादला