in

घनश्याम शर्मा ने संभाला ADM का पदभार, सहायक कलक्टर भावना सिंह संभालेगी नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार

Ghanshyam Sharma took over as ADM, Assistant Collector Bhavana Singh will take over as Municipal Council Commissioner.

बूंदी। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के आरएएस अधिकारी घनश्याम शर्मा (RAS officer Ghanshyam Sharma) ने गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बूंदी का पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे और इनका लाभ समयबद्धता के साथ दिलाना प्राथमिकता रहेगी।

शर्मा इससे पहले उप आयुक्त एवं उप सचिव शासन (द्वितीय) पंचायती राज विभाग जयपुर, उपखण्ड अधिकारी बदनोर (भीलवाडा), सांगानेर जयपुर द्वितीय, कुम्हेर (भरतपुर), राजाखेडा (धौलपुर), सरवाड (अजमेर), भीलवाडा, टोंक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है।

यह भी पढ़े: सरकार के आदेश को बेतुका बताते हुए निजी स्कूल संचालक आखिर क्यों है प्रदर्शन करने को मजबूर?

सहायक कलक्टर भावना सिंह को सौंपा नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार
बूंदी। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने आदेश जारी कर बूंदी नगर परिषद में कार्यों के सुचारू रूप से संपादन की दृष्टि से नगर परिषद के आयुक्त के रिक्त पद का कार्यभार सहायक कलक्टर भावना सिंह (Assistant Collector Bhavna Singh) को सौंपा है। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि है कि सहायक कलक्टर भावना सिंह उनके पदीय कार्यों के साथ-साथ नगर परिषद आयुक्त (Municipal Council Commissioner) के पद का कार्य भी संपादित करेंगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Why are private school operators forced to protest, calling the government's order absurd?

सरकार के आदेश को बेतुका बताते हुए निजी स्कूल संचालक आखिर क्यों है प्रदर्शन करने को मजबूर?

4 kg 200 grams of gold worth Rs 2.68 crore recovered at Churu railway station, smuggled from Kolkata to Churu, two arrested

चूरू रेलवे स्टेशन पर 2.68 करोड़ रुपए का 4 किलो 200 ग्राम सोना बरामद, कोलकाता से चूरू तस्करी,दो गिरफ्तार