in

चूरू रेलवे स्टेशन पर 2.68 करोड़ रुपए का 4 किलो 200 ग्राम सोना बरामद, कोलकाता से चूरू तस्करी,दो गिरफ्तार

4 kg 200 grams of gold worth Rs 2.68 crore recovered at Churu railway station, smuggled from Kolkata to Churu, two arrested

राजस्थान के चूरू रेलवे स्टेशन पर एक बड़ेे ऑपरेशन में सोने की तस्करी (Gold smuggling in a big operation at Churu Railway Station) करते हुए DRI ने दो तस्करों को पकड़ा (Two smugglers caught) है। तस्करों के पास से DRI टीम ने करीब 2 करोड़ 68 लाख रुपए का सोना बरामद किया (DRI team recovered gold worth about Rs 2 crore 68 lakh from smugglers) है। सोने का कुल वजन 4 किलो 200 ग्राम है। जो बिस्किट के आकार में थे। DRI के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया (two smugglers arrested) है।

सूत्रों की मानें तो डायरेक्ट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के पास इनपुट था की कोलकाता से बीकानेर जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन से दो तस्कर सोना लेकर चूरू उतरने वाले है। इस पर डीआरआई की टीम ने गोल्ड तस्करों पर नजर रखाना शुरू किया। इंटेलिजेंस के माध्यम से दोनों तस्करों पर नजर रखी गई। 28 फरवरी को चूरू स्टेशन पर 3.15 बजे के करीब ट्रेन के पहुंचने पर दोनों तस्करों को डीआरआई की टीम ने दबोच लिया।

चूरू स्टेशन पर सर्च के दौरान दोनों युवकों के पास से 4 किलो 200 ग्राम गोल्ड के बिस्किट (4 kg 200 grams gold biscuits) मिले। इस पर डीआरआई की टीम दोनों तस्करों को लेकर जयपुर पहुंची, कोर्ट के सामने पेश किया। कोर्ट ने आगे की जांच को देखते हुए दोनों को अभी जेल भेज दिया हैं। दोनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह यह सोना कोलकाता से लेकर आए थे, इसकी डिलीवरी उन्हें चूरू में देनी थी। पहले भी सोने की तस्करी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेजालोर : इलाज की आड़ में डॉक्टर ने 7 बार किया रेप, बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बनाए अश्लील वीडियो

चूरू के पास फतेहपुर (सीकर) में इस सोने की तस्करी दूसरे बदमाश को करनी थी, डीआरआई की टीम ने बदमाशों से मिली जानकारी के बाद गैंग के अन्य सदस्यों के ठिकानों पर रेड करना शुरू कर दिया हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ghanshyam Sharma took over as ADM, Assistant Collector Bhavana Singh will take over as Municipal Council Commissioner.

घनश्याम शर्मा ने संभाला ADM का पदभार, सहायक कलक्टर भावना सिंह संभालेगी नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार

The committee members who came to investigate the allegations against Khatoli School Principal covered up!!

खातोली स्कूल प्रिंसिपल पर लगे आरोपों की जाँच करने पहुंचे कमेटी सदस्यों ने की लीपापोती!!