in

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बदले जिले के प्रभारी सचिव, जानें किस IAS को कहां लगाया, देखें सूची

In Rajasthan, Bhajanlal government changed the secretary in-charge of the district, know which IAS was appointed where, see the list.

जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में तबादलों के बाद अब प्रभारी सचिवों को भी बदला (Secretaries in charge also change) dगया है। प्रशासनिक सुधार विभाग (Administrative Reforms Department) ने जिलों में प्रभारी सचिवों का बदलाव करते हुए नई सूची जारी कर दी है। अब यह प्रभारी सचिव प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए अपने प्रभार वाले जिले में काम करेंगे। प्रभारी सचिव महीने में 2 दिन अपने प्रभाव वाले जिले में समय व्यतीत करेगें। आम जनता के बीच पहुंच कर उन्हें योजना से जोड़ने ओर जागरूक करने का काम करेगें।

प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी आदेश अनुसार अजमेर में अपर्णा अरोड़ा, कोटपूतली बहरोड एवं खैरथल तिजारा में नकाते शिव प्रसाद मदान, अलवर में अमिताभ शर्मा, श्रीगंगानगर में वैभव गालरिया को लगाया है। बांसवाड़ा में धर्मेंद्र भान चतुर्वेदी को लगाया गया है। दौसा में भवानी सिंह देथा, शाहपुरा में जितेंद्र कुमार सोनी, नागौर में कुलदीप रांका लगाए गए है।

बाड़मेर में सुधीर कुमार, उदयपुर में आनंदी, फलोदी में करण सिंह, चित्तौड़ में भानु प्रकाश एटरू, चूरू में भास्कर ए सांवत, डीग में वी सरवन कुमार, प्रतापगढ़ में वीपी सिंह, जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण में दिनेश कुमार, धौलपुर में पी रमेश, बूंदी में कुंजीलाल मीणा, भीलवाड़ा में नवीन महाजन, अनूपगढ़ में ओमप्रकाश बुनकर, हनुमानगढ़ में डॉ. रवि कुमार सुरपुर को लगाया है।

इसी प्रकार झालावाड़ में रवि जैन, जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में आलोक, दूदू में आरती डोगरा, जालौर में विश्व मोहन शर्मा, सांचौर में शैली किशनाराम, झुंझुनू में डॉक्टर समित शर्मा, जैसलमेर गायत्री राठौर, डूंगरपुर में राजेंद्र विजय, कोटा टी रविकांत, बारां में डॉक्टर जोगाराम, बीकानेर में नवीन जैन, भरतपुर में शुचि त्यागी, पाली में पीसी किशन, डीडवाना में कन्हैयालाल स्वामी, सीकर में श्रेया गुहा, नीमकाथाना इंदरजीत सिंह, सिरोही में पूनम, सवाई माधोपुर में संदीप वर्मा, गंगापुर सिटी में महेंद्र सोनी को लगाया गया है।

यह भी पढ़ेराजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 236 ASP स्तर के अफसरों के तबादले, देर रात जारी हुई सूची

इसी प्रकार राजसमंद में विकास सीताराम भाले, ब्यावर में कृष्ण कुणाल, टोंक में अर्चना सिंह, सलूंबर में लक्ष्मण सिंह कुड़ी, करौली में आशुतोष एटी पेंडनेकर, बालोतरा में कुमारपाल गौतम, केकड़ी में डॉ. पृथ्वी को लगाया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The committee members who came to investigate the allegations against Khatoli School Principal covered up!!

खातोली स्कूल प्रिंसिपल पर लगे आरोपों की जाँच करने पहुंचे कमेटी सदस्यों ने की लीपापोती!!

Lok Sabha Elections 2024: BJP's meeting lasted till late night in the presence of PM Modi, see - what is there in the first list

Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी की मौजूदगी में देर रात तक चली BJP की बैठक, देखें- पहली लिस्ट में है क्या कुछ