in ,

बूंदी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन से पानी की बौछारें छोड़ी, चांदना सहित नामजद 7 के खिलाफ केस दर्ज

Bundi: Water cannons fired on Congress workers, case registered against 8 named including Chandna.

किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे पुर्व मंत्री चांदना सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

बूंदी। जिला मुख्यालय पर किसानों की मांगों के समर्थन में (In support of farmers’ demands) बुधवार को कांग्रेस की ओर से जंगी विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान बड़ी संख्या में आजाद पार्क में एकत्रित हुए, जहां सभा के बाद कार्यकर्ता और किसानों ने कलेक्ट्रेट की ओर कूच किया। पुलिस ने रास्ते में प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बेरीकेटस् लगा रखे थे। प्रदर्शनकारी पुलिस घेरे को तोड़ते हुए अहिंसा सर्किल के पास लगे बैरिकेटिंग तक पहुंच गए। यहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए काफी देर तक जोर अजमाईश की। उसके बाद वाटर कैनन से पानी की बौछारें छोड़ते हुए प्रदर्शनकारियो को खदेड़ने का प्रयास किया (Tried to disperse the protesters by releasing water cannons)। बाद में पुलिस ने पूर्व मंत्री अशोक चांदना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधायक सीएल प्रेमी, पीपल्दा विधायक चेतन पटेल, पुर्व पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। जिन्हे बाद में अलग-अलग जगह शहर से दूर ले जाकर छोड़ दिया।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
अशोक चांदना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन करने वाले 7 नामजद (7 protestors named) सहित अन्य के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज (Case registered under various sections including causing damage to government property) किया है। कोतवाली थाना अधिकारी सीआई तेजपाल सैनी की रिपोर्ट पर दिनेश शर्मा, सतीश गुर्जर, रामदेव उर्फ देवीलाल गुर्जर, भोजराज गुर्जर, राजेश गुर्जर सहित अन्य के खिलाफ धारा 143, 353, 3PDPP Act & 504 में मामला दर्ज किया है।

यूं चला विरोध- प्रदर्शन
किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से ही आजाद पार्क में एकत्रित होने लगे, पुलिस प्रदर्शनकारियों की संख्या को देखते हुए पहले से ही अपनी तैयारी कर चुकी थी। प्रदर्शनकारी जनसभा के बाद जैसे ही कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ने लगे उन्हें सदासुखी पार्क के निकट बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिस जवानों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी यहां बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए अहिंसा सर्किल की तरफ बढ़ गए। जहां प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अहिंसा सर्किल पर तैनात बड़ी संख्या में पुलिस और आरएसी के जवान व अधिकारी करीब आधे घंटे तक प्रदर्शनकारियों से भीड़ते हुए बार-बार तीन तरफ से वाटर कैनन से पानी की बौछारें कर प्रदर्शनकारियों को कन्ट्रोल करते रहे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की वाटर कैनन के जरिए घेराबंदी कर ली इस दौरान प्रदर्शनकारियों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। पुलिस ने सख्ती से कार्यकर्ता को रोका, इस दौरान कार्यकर्ता पुलिस से उलझते रहे। प्रदर्शनकारी जैसे ही आगे बढ़ने लगते पुलिस वाटर कैनन का प्रयोग कर और प्रदर्शनकारियों को पीछे खदेड रही थी। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं हिंडोली विधायक अशोक चांदना, के पाटन विधायक सीएल प्रेमी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में पुलिस वाहनों में भरकर शहर से दूर ले जाकर छोड़ दिया।

एमएसपी का किसानों से वादा कर केन्द्र वादे से मुकर रही है- चांदना
इससे पहले आजाद पार्क में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चांदना ने केंद्र और राज्य सरकार को आडे हाथों लिया। चांदना ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है, उन्होंने राम के नाम का पट्टा बनवा लिया है। राम कोई भाजपा के ही थोड़े हैं राम तो कण-कण में बसे हैं, वह इंसानों के भी और जानवरों के भी भगवान है। उन्होंने कहा कि भाजपा धार्मिक भावनाएं भड़काकर वोट बटोरने का काम करती है और अपने वादों से मुकर जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी का किसानों से वादा किया था और आज सरकार इस वादे से मुकर रही है। इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में किसान और देश की जनता देगी। उन्होंने राज्य सरकार को पर्ची की सरकार बताते हुए कहा कि यह पर्ची की सरकार अपने मंत्रियों के पीएस लगाने में ही 3 महीने लगा चुकी है और अब तबादलों की लिस्ट निकाल कर यह लिस्ट की सरकार बन चुकी है। यह सरकार ज्यादा चलने वाली नहीं है। इनकी सरकार बनते ही इन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी को बंद कर मजदूर और किसानों को बेरोजगार करने का काम किया है। बजरी बंद होने से निर्माण जैसे काम प्रभावित हो रहे हैं जिसका असर रोजगार पर पड़ रहा है। उन्होंने बीकानेर में भाजपा सरकार के मंत्रियों की सरेआम कथित रूप् से क्लास लगाने के मामले में कहा कि यह सरकार अपने मंत्रियों को अपमानित नहीं कर रही है यह उन लोगों को भी अपमानित कर रही है जिन के वोटो से वे विधायक और मंत्री बने हैं साथ ही इन मंत्रियों के समाज का भी अपमान है।

तानाशाही से एक जूट होकर मुकाबला करने की जरूरत- हरीमोहन शर्मा
वही, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि यह सरकार की तानाशाही की शुरुआत है। अभी तो शुरुआत हुई है आप और हमको एक जूट होकर मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता और किसान एकजुट होकर इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकें। उन्होने कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बड़ी-बड़ी घोषणाएं यहां कर जाते हैं। लेकिन उनकी क्रियान्विती नहीं होती। उन्होंने बूंदी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा वर्चुअल किया गया, उसको लेकर कहा कि यह रेलवे स्टेशन राजीव गांधी के समय और उनके विधायक रहते 1984-85 में बना था। इसमें भाजपा की क्या उपलब्धि है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीएल प्रेमी ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानो पर अत्याचार कर रही है, अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करना कोई अपराध नहीं है। लेकिन केंद्र की यह सरकार किसानों को कुछलने का काम कर रही है।

शीर्षक जोड़ें (Website) – 1

इस दौरान पीपल्दा विधायक चेतन पटेल, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, पूर्व पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, सभापति मधु नुवाल, जगरूप सिंह रंधावा, चर्मेश शर्मा, शाहबुद्दीन जेड़, देवराज गुर्जर, नवेद केसर लखपति, राजीव लोचन गौतम, केशोरायपाटन ब्लॉक अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, दिनेश शर्मा, मधुवर्मा, रूपकला मीणा आदी मंचासिन थे।

विधायक सीएल प्रेमी व कांग्रेस नेताओं को राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड़ा
हिंडोली विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में किसानों के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष केशवरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी सहित पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा, जिला कांग्रेस संगठन महासचिव दिनेश शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल, पार्षद देवराज गोचर, किसान नेता जगरूप सिंह रंधावा आदि को गिरफ्तारी के बाद कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड़ा।

किसानों के प्रदर्शन के बाद किसानों की मांग को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
हिंडोली विधायक पूर्व मंत्री अशोक चांदना के नेतृत्व में किसानों के प्रदर्शन पर वाटर कैनन से पानी की बौछार और कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के बाद हिंडोली विधायक अशोक चांदना की ओर से जिला कांग्रेस अध्यक्ष सीएल प्रेमी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ राष्ट्रपति के नाम एडीएम सीलिंग नवरत्न कोली को दिया ज्ञापन। इस दौरान जिला कांग्रेस संगठन महासचिव दिनेश शर्मा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेमशंकर बैरवा, हिंडोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण बैरवा, कांग्रेस नेता जितेंद्र शर्मा,जय कुमार बैरवा आदि रहे शामिल।

यह भी पढ़े: पंचायत समिति की बैठक में भाजपाई आपस में भिडे, तालेड़ा प्रधान रायपुरिया पर लगे कमीशन लेने के आरोप

यह भी पढ़ेBundi : किसान आंदोलन के समर्थन कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन कल, 500 पुलिस और RAC के जवान रहेगें तैनात

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

BJP members clashed with each other in the Panchayat Samiti meeting, Taleda Pradhan Raipuriya was accused of taking commission.

पंचायत समिति की बैठक में भाजपाई आपस में भिडे, तालेड़ा प्रधान रायपुरिया पर लगे कमीशन लेने के आरोप

Why are private school operators forced to protest, calling the government's order absurd?

सरकार के आदेश को बेतुका बताते हुए निजी स्कूल संचालक आखिर क्यों है प्रदर्शन करने को मजबूर?