in

ईंट भट्टे के उपर पर सो रहे दो युवकों की मौत, रिश्ते में दोनो भाई

Death of two youths sleeping on the brick kiln, both brothers in relation

बूंदी। जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में ईंट भट्टे के ऊपर पलंग बिछाकर सो रहे दो युवकों की भट्टे की गैस से दम घुटने से मौत (Two youths sleeping on a bed spread over a brick kiln died due to suffocation due to kiln gas) हो गई। परिजनों ने आसपास के लोगो की मदद से दोनो को तालेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनो युवको का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दोनो मामा और भुआ के रिश्ते में भाई है।

मृतक के परिजन रमेश ने बताया सुबह भट्टे पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों को जगाया तो नहीं उठे और उनके हाथ पैर जले हुए दिखे। इस पर तुरंत आसपास के लोगों की मदद से तालेड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्साधिकारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर पीसी मालव ने बताया प्रथम दृष्टिया ईट भट्ठे के ऊपर सोने पर भट्टे से निकलने वाली गैस के कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई है।

यह भी पढ़े: Bundi : जिला स्तरीय दल ने सरकारी कार्यालयों में किया औचक निरीक्षण, 406 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

तालेड़ा थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया सप्तीजा रोड़ पर रेलवे क्रॉसिंग के पास रामकल्याण मीणा के भट्टे पर रात्रि में भट्टे के ऊपर पलंग रखकर सो रहे 18 वर्षीय हरिओम मीना और उसकी बहन के लड़के 21 वर्षीय भरता बावड़ी निवासी राम लक्ष्मण की दम घुटने से मौत हो गई। ईंट भट्टा जला हुआ होने के कारण उसकी गैस से दम घुटने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा तालेड़ा अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपर्द कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

District level team conducted surprise inspection in government offices, 406 employees found absent

Bundi : जिला स्तरीय दल ने सरकारी कार्यालयों में किया औचक निरीक्षण, 406 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

Driver suffered heart attack and Bolero rammed into crowd during procession, 3 killed, watch video

ड्राइवर को आया हार्ट अटैक और शोभायात्रा में भीड़ को रौंदते हुए जा घुसी बोलेरो, 3 की मौत, देखें वीडियो