in ,

राजस्थान में आलू के कट्टों के बीच छुपाकर पंजाब निर्मित शराब की तस्करी, 290 पेटियां बरामद

Smuggling of Punjab made liquor by hiding it among potato bushes in Rajasthan, 290 boxes recovered

राजस्थान के हनुमानगढ़ में पुलिस की विशेष टीम (Special team of police in Hanumangarh) ने आलू के कट्टों के बीच छुपा कर ले जायी जा रहे शराब से भरी एक ट्रक पकड़ा (A truck carrying liquor hidden among potato bushes was caught) है। ट्रक से पंजाब निर्मित शराब की 290 पेटियां बरामद (290 boxes of Punjab made liquor recovered from truck) की है। जिनमें करीब 3 हजार 400 बोतलें भरी हुई थी। पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नोहर थानाधिकारी ईश्वरानंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पंजाब की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। इसमें कुछ संदिग्ध चीज पाया गया। इस पर ट्रक को नोहर थाना लाकर जांच पड़ताल की गई। इसके बाद आलू के थैलों के बीच पंजाब निर्मित शराब की 290 पेटियां भरी हुई मिली, जिनमें करीब 3 हजार 400 बोतल भरी हुई थी।

उन्होंने आगे बताया कि मौके से ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। ट्रक चालक से पूछताछ में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि शराब कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी। पुलिस को संदेह है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी की जा रही होगी। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेड्राइवर को आया हार्ट अटैक और शोभायात्रा में भीड़ को रौंदते हुए जा घुसी बोलेरो, 3 की मौत, देखें वीडियो

थानाधिकारी ईश्वरानंद ने यह भी बताया कि जांच-पड़ताल में यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में कितने एफआईआर दर्ज हैं और कहां-कहां दर्ज हैं। साथ ही ट्रक चालक कब से इस तरह की तस्करी कर रहा हैै। इसके बाद मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Driver suffered heart attack and Bolero rammed into crowd during procession, 3 killed, watch video

ड्राइवर को आया हार्ट अटैक और शोभायात्रा में भीड़ को रौंदते हुए जा घुसी बोलेरो, 3 की मौत, देखें वीडियो

Along with getting higher education, there is a big responsibility for the nation and society - Mansoorpuri

उच्च शिक्षा प्राप्त के साथ ही राष्ट्र व समाज के लिए बनती है बड़ी जिम्मेवारी- मंसूरपुरी