in

बूंदी: अवैध बजरी-मिट्टी खनन एवं पेड़ कटाई पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, 8 ट्रैक्टर ट्रॉली, एक जेसीबी, 3 कुट्टी मशीन जप्त

Bundi: Major action by Forest Department on illegal gravel-soil mining and tree cutting, 8 tractor trolleys, one JCB, 3 Kutti machines seized.

बूंदी। खटकड़ के पास मेज नदी के आगे केसरपुरा वन खंड में अवैध बजरी खनन, मिट्टी खनन और पेड़ कटाई (Illegal gravel mining, clay mining and tree cutting) की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर वन विभाग ने रायथल तहसीलदार पुष्पेंद्र कूमार शर्मा एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी गश्ती दल प्रभारी मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए मौके से 8 ट्रैक्टर मय ट्रॉली, एक जेसीबी मशीन, 3 कुट्टी मशीन जप्त (8 tractors with trolley, one JCB machine, 3 Kutti machines seized) की। जबकि मौके से अवैध खनन कर्ता और जंगल कटाई करने वाले लोग फरार हो गए। वन विभाग की यह कार्यवाही करीब 18 घंटे तक चली। जिसमें गश्ती दल के सहायक वनपाल नरेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा, वन रक्षक भरत लाल गुर्जर व नैनवां, केशोरायपाटन व बूंदी रेंज वन कर्मी कार्यवाही में शामिल रहे।

जानकारी के अनुसार अवैध बजरी खनन, मिट्टी खनन और पेड़ कटाई की लगातार मिल रही शिकायतों पर शनिवार शाम को रायथल तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ने जिला वन मंडल अधिकारी ओम प्रकाश जांगिड़ को क्षेत्र में चल रही अवैध वन गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। जिसपर जिला वन मंडल अधिकारी जांगिड़ ने क्षेत्रीय वन अधिकारी गश्ती दल प्रभारी मनीष कुमार शर्मा को मय टीम के साथ मौके पर भेजा। टीम ने शनिवार शाम 7 बजे से अपनी कार्यवाही शुरू की। क्षेत्र में जगह-जगह अवैध बजरी खनन, मिट्टी खनन और पेड़ कटाई के अवशेष मिलें।

माफियाओं द्वारा अवैध बजरी खनन, मिट्टी खनन और पेड़ कटाई में प्रयुक्त संसाधन छिपा दिए जिनकी खोज करने और माफियाओं द्वारा हमला करने की आशंका के चलते रात्रि 10 बजे करीब जिला वन मंडल अधिकारी से अतिरिक्त जाप्त मांगा गया। जिस पर नैनवां, केशोरायपाटन व बूंदी रेंज से अतिरिक्त वन सुरक्षाकर्मी मौके पर भेजे गए।

कार्यवाही में जगह-जगह अवैध बजरी खनन, मिट्टी खनन और पेड़ कटाई के अवशेष मिले, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध वन गतिविधियां संचालित हो रही थी। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के अलग-अलग जगह कार्यवाही कर संसाधनों को कब्जे में लिया। लेकिन मौका पाकर खनन माफिया, वाहन चालक आदी फरार हो गए।

यह भी पढ़ेटोंक और बूंदी सीमा में स्लीपर बस पलटने से दो दर्जन से ज्यादा घायल, बस में सवार थे 200 मजदूर यात्री

रविवार सुबह जिला वन मंडल अधिकारी भी कार्यवाही क्षेत्र में पहुंचे और कार्यवाही की मॉनिटरिंग की। दोपहर तक कार्यवाही जारी थी, वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Stolen goods from Talera and Hindoli wedding ceremony recovered on 5th day, thief out of police custody

तालेड़ा और हिंडोली शादी समारोह मेंसे चोरी गया माल 5वें दिन बरामद, चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर

Water did not reach the distributors and miners of Left Main Canal Bundi, farmers will be on the path of agitation from Tuesday

बाई मुख्य नहर बूंदी के डिस्ट्रीब्यूटर एवं माइनरों में नहीं पहुंचा पानी, मंगलवार से आंदोलन की राह पर होगें किसान