टोंक, शिवराज बारवाल मीना। जिलें के उनियारा थाना क्षेत्र में बीती मंगलवार देर रात्रि को बजरी भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाईक सवार एक महिला की मौत (A woman riding a bike died in a collision with a tractor trolley filled with gravel) हो गई। महिला की मौत पर ग्रामीण अस्पताल से उनियारा थाने पहुंचकर घेराव कर दिया और इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के सामने जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही नहीं से लोगो में भारी नाराजगी (Huge resentment among the people) देखने को मिल रही है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात है। समझाईश के प्रयास जारी है।
उनियारा थाना क्षेत्र में अवैध बजरी के ट्रैक्टर-ट्राली से बाजोलिया नहर के समीप बाईक पर सवार महिला मोना उर्फ कीर्ति (35) पत्नी कपिल जांगिड़ की मौत के बाद मामला गर्मा गया है। परिजनों का आरोप कि पुलिस ने बजरी को मौके पर खाली करवाकर माफिया के वाहन को फरार करवा दिया। बजरी माफियाओ के वाहनों का पुलिस द्वारा पीछे करने के दौरान रात्रि 10 बजे करीब ये हादसा हुआ। परिजनों व पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों व पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया।

महिला के मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र के भाजपा-कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंचे व पुलिस अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। मामला गर्माता देख उनियारा अस्पताल में सर्किल क्षेत्र का भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। सूचना पर ैक्ड उनियारा त्रिलोक चन्द मीना उनियारा अस्पताल पहुंचे और नाराज लोगो से समझाइशकर मामला शांत करवाया।
दुर्घटना में महिला की मौत के बाद आज बुधवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण उनियारा थाने पहुंचे और नाराजगी जताई। इसके बाद ग्रामीण अस्पताल पहुंचे जहां महिला के पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू होने से पहले परिजन और ग्रामीण फिर से उनियारा थाने पर पहुंचे और थाने का घेराव (police station siege) कर दिया। इसके बाद थाने के सामने आडे तिरछे ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर रोड़ जाम कर दिया (Blocked the road by placing a tractor-trolley diagonally in front of the police station)। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाकर ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और बजरी माफिया से मिली भगत के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: 23 महिलाओं के साथ सभापति और आयुक्त ने नशीली दवा देकर किया गैंगरेप, वीडियो बनाने का भी आरोप
ग्रामीण और परिजन पुलिस पर बजरी माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल उनियारा पुलिस उपाधीक्षक रोहित मीणा, उनियारा थाना अधिकारी छोटेलाल मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात हैं। ग्रामीणों द्वारा थाने का घेराव व रोड जाम कर प्रदर्शन जारी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। टोंक पुलिस लाईन से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।