in

राजस्थान के राजनीतिक और अवांछित अपराधिक गतिविधियों में लिप्त CLG सदस्य हटेंगे

CLG members involved in political and unwanted criminal activities of Rajasthan will be removed

जयपुर । प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में लगे हुए CLG सदस्य जो राजनीतिक, अवांछित या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, उनकी सदस्यता समाप्त की जाएगी। इस संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कम्युनिटी पुलिसिंग) बीएल मीणा द्वारा सोमवार को सभी पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किए जा चुके हैं।

एडीजी मीणा ने बताया कि समाज में शांति व्यवस्था एवं सद्भाव कायम करने के उद्देश्य से जनता व पुलिस के बीच आपसी सहयोग एवं समन्वय के लिए सामुदायिक संपर्क समूह सीएलजी का गठन किया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस थानों के औचक निरीक्षण के दौरान कदाचित संज्ञान में आया है कि कुछ सीएलजी सदस्य राजनीतिक, अवांछनीय एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं।

मीणा ने बताया कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त CLG सदस्यों की सदस्यता पुलिस थानों में होने को पुलिस मुख्यालय ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। इसके लिए सभी रेंज एवं जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अयोग्य सदस्यों को तुरंत ही सीएलजी सदस्यता से मुक्त कर उनके स्थान पर सुयोग्य सदस्यों का मनोनयन किया जाए।

यह भी पढ़े: अलवर: कुएं में तीन शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, महिला और दो बच्चों के हाथ-पैर बंधे मिले

एडीजी ने बताया कि जिन सीएलजी सदस्यों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, उनके स्थान पर भी नए सीएलजी सदस्य बनाए जा रहे हैं। इनके मनोनयन में योग्यताओं की पूर्णतया कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि जिले के समस्त पुलिस थानों में प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में सीएलजी सदस्यों की मीटिंग आयोजित की जावे। यदि किसी भी कारणवश मीटिंग का आयोजन नहीं हो पाए तो तीसरे सप्ताह में आवश्यक रूप से बैठक आयोजित की जावे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

These officers posted in CMO will monitor every department, know CM Bhajanlal's action plan

CMO में तैनात ये अफसर हर विभाग की करेंगे मॉनिटरिंग, जानें CM भजनलाल का एक्शन प्लान

Water Supply Minister Chaudhary's visit to Dausa, 5 engineers suspended, action taken on irregularities in JJM projects

जलदाय मंत्री चौधरी का दौसा दौरा, 5 अभियंता सस्पेंड, JJM परियोजनाओं में अनियमितता पर कार्रवाई