बूंदी। जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया (CBI) के एटीएम को निशाना बनाया है। बदमाश एटीएम से 3 लाख 93 हजार रूपये (3 lakh 93 thousand rupees from ATM) चुराकर ले गए हैं। घटना रात्रि 2ः30 बजे बाद की बताई जा रही है। फिलहाल मौके पर बैंक अधिकारियों को बुलाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम सीसी फूटेज खंगालने में जुटी है। मामला दर्ज कर बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक हिंडोली थाना क्षेत्र के अशोक नगर बड़ा नयागांव में स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम (Central Bank of India ATM) को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया है। बदमाशों ने एटीएम को कटर की मददसे नीचे से काटकर करीब 3 लाख 93 हजार रूपये की राशि चुरा कर ले गए। घटना की पुलिस को शनिवार सुबह जानकारी लगी तो हिंडोली पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह व हिंडोली थाना अधिकारी मनोज सिकरवार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। बैंक अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है।
यह भी पढ़े: बीकानेर ACB ने 70 हजार रुपए घूस लेते UIT कनिष्ट लेखाकार और केशियर गिरफ्तार
हिंडोली थाना अधिकारी मनोज सिकरवार के अनुसार रात्रि 2ः37 बजे हिंडोली थाना पुलिस ने गश्त करते हुए एटीएम चेक किया था, तब तक एटीएम सुरक्षित था। इसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। एटीएम पर कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं (There is no security personnel present at the ATM) था। बदमाश सूने एटीएम देखकर ही अक्सर वारदातों को अंजाम देते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।