सीकर। जिले के फतेहपुर सालासर हाईवे पर मरडाटू गांव के पास शादी कर वापस लौट रही बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Wedding procession vehicle returning after marriage meets with an accident) हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही दुल्हन की हुई मौत (bride died) हो गई। वहीं, दूल्हा गंभीर रूप से घायल (groom seriously injured) हुआ है। दुल्हन ससुराल (bride in-laws house) पहुंचने से पहले ही इस दुनिया से विदा हो गई। इस खबर से शादी वाले घर में मातम का माहौल छा गया है।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ इलाके के बाटडानाऊ गांव से हरियाणा के सिरसा बारात गई थी, वापस गांव लौटते समय मारडाटू गांव के पास कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में दुल्हन की मौत हो गई और दूल्हा नरेंद्र समेत गाड़ी में बैठे अन्य बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद फतेहपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, घायल दूल्हे को बेहतर इलाज के लिए सीकर रैफर किया गया है।
यह भी पढ़े: 1034 में से 69 अधिकारियों समेत 326 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जयपुर की टीम ने किए 109 उपस्थिति रजिस्टर जब्त
थानाधिकारी ने बताया कि बारात हरियाणा से वापस आ रही थी, इसी दौरान फतेहपुर सालासर हाईवे पर मरडाटू गांव के पास का दूल्हा-दुल्हन की कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें दुल्हन रेखा की मौके पर ही मौत हो गई और दूल्हा नरेंद्र समेत गाड़ी में बैठे अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दुल्हन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।