लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्येक्षक ने कार्यकर्ताओ से की रायशुमारी
बूंदी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से लोकसभा चुनाव पर्येक्षक पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Lok Sabha election observer former minister Pratap Singh Khachariyawas) व प्रभारी विधायक मुरारी लाल मीणा सोमवार को बूंदी पहुंचे। जिनका सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओ व नेताओ ने स्वागत किया। इसके पश्चात देवपुरा रोड स्थित महावीर मैरिज गार्डन में कार्यकर्ताओ की बैठक ली। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी चयन और जिताने को लेकर चर्चा की।
संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भले ही देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है मगर आम आदमी परेशान है। हमारी यूपीए सरकार में हर आदमी की जेब में पैसा होता था मगर आज केवल अडानी और अंबानी की जेब भरी जा रही हैं, इस वजह से हम आने वाले लोकसभा चुनावों में अच्छी सीटो के साथ लोकसभा में जायेंगे और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर चुनाव जीतती (BJP wins elections in the name of religion) आई है और चुनाव जीतना चाहती है। इनके पास कोई विजन नहीं है। न ही कोई योजना है। केवल धार्मिक मुद्दे ढूंढकर चुनाव जीतने का काम कर रही है। बीजेपी भगवान राम के नाम की राजनीति कर रही है। भगवान राम इन्ही के है क्या? भगवान राम सबके हैं, वे कण-कण में बसे है। लेकिन कांग्रेस कभी धर्म की राजनीति नहीं करती है। कांग्रेस संविधान का पालन करते हुए सभी को साथ लेकर देश जोड़ने का काम करती है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में सभी से एक साथ संगठित होकर चुनाव लड़ने की बात कही। इस दौरान उम्मीदवारी जताने वाले उम्मीदवारों ने पर्यवेक्षक को अपने आवेदन सौंपे।

प्रभारी महासचिव विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि सरकार तो आती और जाति रहती है मगर जो जनता की भावना के अनुरूप काम करे चर्चा उसकी होती ह,ै कांग्रेस पार्टी को ही इस देश में राज करने का अनुभव है अनुभवहीन नेताओ को मंत्री व मुख्यमंत्री बनाने देश और प्रदेश की हालत खराब हो जाती है। हिंडोली विधायक पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ता की हालत पतली है अभी हाल में में हुए विधानसभा चुनाव में बराबर की टक्कर से कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ा है, लोकसभा अध्यक्ष के रूप में सांसद ओम बिरला का कार्यकाल कोई खास उपलब्धियों वाला नहीं रहा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधायक सी.एल.प्रेमी बैरवा ने कहा कि पार्टी की ओर मजबूत प्रत्याशी भेजा गया तो जीत निश्चित है बूंदी जिले का कार्यकर्ता मेहनत में पीछे नहीं रहेगा। बूंदी विधायक पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि पार्टी जिसको भी उम्मीदवार बनाएगी उसके लिए दिन रात मेहनत करते हुए जीत दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। पूर्व सांसद राम नारायण मीणा, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा ने भी संबोधित किया।

चांदना के नाम का आया प्रस्ताव
नेताओं के संबोधन के दौरान के पूर्व पीसीसी सदस्य नवेद केसर लखपति और राजीव लोचन गौतम ने मंच से कहा कि कोटा बूंदी लोकसभा सीट से हिंडोली विधायक अशोक चांदना को चुनाव लड़ाया जाना चाहिए ये ही सांसद ओम बिरला टक्कर दे सकते है। जिस पर बूंदी विधायक पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि इसका सभी लोग सर्व सम्मति से प्रस्ताव ले लें, इस पर विधायक अशोक चांदना ने टोकते हुए कहा कि एक-एक कार्यकर्ता से बातचीत कर उनकी राय जान ले।

इन्होने जताई दावेदारी
पर्यवेक्षक प्रताप सिंह खाचरियावास के समक्ष महावीर मीना पूर्व जिला प्रमुख, युवा नेता समृद्ध शमार्, En.जोधराज मीणा, कालू लाल रेगर ने अपनी उम्मीदवारी पेश की। समृद्ध शर्मा के लिए जिला परिषद सदस्य मधु वर्मा, आमली पूर्व सरपंच सुरेश मीणा, गोपाल दाधीच, लियाकत अली लिक्कू और शहाबुद्दीन जेड ने टिकट देने की मांग रखी।

यह भी पढ़े: कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर क्या कांग्रेस इस बार करेगी कोई नया प्लान? या फिर…
कार्यक्रम का संचालन संगठन महासचिव दिनेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, समृद्ध शर्मा, कोषाध्यक्ष जयकुमार बैरवा, प्रवक्ता प्रेम शंकर बैरवा, जगरूप सिंह रंधावा, महासचिव शबुद्दीन जेड, राम लाल गोचर, चेतराम मीणा ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण मीणा, प्रेम शंकर राठौर, सर्वजीत सिंह, नवेद केसर लखपति, राजीव लोचन गौतम, जावेद जेड, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
