कोटा। कोटा शहर के नयापुरा थाना पुलिस ने विवेकानन्द सर्किल स्थित एक होटल व भोजनालय पर छापा मार कार्यवाही (Raids on hotels and restaurants) करते हुए देह व्यापार के आरोप में शामिल 9 युवक और 11 युवतियों सहित 20 को पकड़ा (20 people including 9 young men and 11 girls involved in prostitution arrested) है। सभी को पीटा एक्ट में गिरफ्तार (Arrested in pita act) किया गया है। युवक-युवतियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कोटा शहर के विवेकानन्द सर्किल स्थित बस स्टैंड के पास सुश्याम भोजनालय व इसके पास स्थित एक होटल में देह व्यापार की नयापुरा पुलिस को सुचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को बोगस ग्राहक भेजकर कार्यवाही को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राहक व दलाल भी शामिल है। पुलिस पूछताछ में सभी कोटा शहर और आस-पास के गांवों और जिलों के रहने वाले सामने आए है।
पुलिस उप अधीक्षक खिंव सिंह ने बताया कि नयापुरा क्षेत्र के विवेकानंद सर्किल के पास भोजनालय और होटल पर देह व्यापार की सूचना मिल रही थी, जिसकी पुष्टि के लिए बौगस ग्राहक बनाकर भेजा गया जहां देह व्यापार होने की पुष्टि के बाद सोमवार शाम 5 बजे करीब आईपीएस पंकज यादव के नेतृत्व में नयापुरा थाना अधिकारी हरीश चौधरी सहित टीम ने भोजनालय व होटल पर दबिश दी। जहां संदिग्धअवस्था में 11 महिला एवं 9 युवक पकड़े गए। जिनमें से गिरफ्तार किए गए पुरुष ग्राहक और दलाल शामिल है।
भोजनालय के ऊपर बने कमरों में अनैतिक व्यापार किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस यह पता करने में जुटी है कि यह देह व्यापार का गोरखधंधा कब से चल रहा था। और इसमें कौन लोग शामिल है। इस बारें में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: कोटा पुलिस की दो मसाज पार्लर पर रेड, 15 युवतियां, स्पा सेंटर संचालक और एक ग्राहक सहित 17 पकड़े
बता दें कोटा में होटल के अलावा स्पा सेंटरों पर भी देह व्यापार बड़े स्तर पर चल रहा है। बीते दिनों दादाबाड़ी व गुमानपुरा पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापेमार कार्यवाही करके कई गिरफ्तारियां की थी।