राजस्थान के अलवर से हनीट्रैप (Honeytrap) के दो हैरान कर देने वाले मामले सामने आए है। यहां एक पुलिस इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को हुस्न के जाल में (Police inspector and constable in the trap of beauty) फंसाकर रुपये एठें गए। इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार से 90 हजार और कांस्टेबल रोहिताश से करीब 6 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला समेत उसके 8 साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़ित सीआई महेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वो साल 2022 में एक महिला के संपर्क में सोशल मीडिया (Social media) के जरिए आए थे, दोनों की बातचीत शुरू हुई और मिलने-जुलने लगे। आरोपी महिला ने महेंद्र कुमार से घर खरीदने के लिए रुपये मांगे। महेंद्र कुमार ने 50 लाख रुपये चेक के जरिए महिला को दिए और 40 लाख कैश में उधार के तौर पर दिए। जब उन्होंने अपने उधारी के रुपये वापस मांगे तो महिला उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगी।
ऐसे ही एक मामले में फंसे कांस्टेबल से 6.5 लाख रुपये ठगे गए। अपनी शिकायत में कांस्टेबल रोहिताश ने फोन की चैटिंग सहित अन्य सबूत पेश किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला पर पहले से ही 7 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें रेप, मारपीट और खुद के पति पर भी दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़े: Kota: देह व्यापार के आरोप में 9 युवक-11 युवतियों को पकड़ा, होटल व भोजनालय पर छापा मार कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अलवर आनंद शर्मा ने बताया की अरावली विहार थाने में दो अलग-अलग हनीट्रैप के मामले दर्ज किए गए। जिसमें महिला उसकी बहन, भाई और अन्य लोगों के खिलाफ हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म (Honeytrap, blackmailing and raping) के आरोपों का मुकदमा दर्ज करने की एवज में रुपये हड़पने का केस दर्ज किया गया है। आरोपी महिला पूर्व में 7 मुकदमे अन्य लोगों पर दर्ज करवा चुकी है। जिनमें 3 दुष्कर्म और पति के खिलाफ 498 का दर्ज कराया है।