in ,

हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार, चंपई होंगे झारखंड सीएम,आदिवासी संघों ने बंद का किया आह्वान

Hemant Soren arrested by ED, Champai will be Jharkhand CM, tribal unions call for bandh

हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया (Hemant Soren arrested by ED) है। उनकी ये गिरफ्तारी जमीन घोटाले मामले में हुई है। इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है। उनकी जगह चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना (Champai Soren elected as the new Chief Minister of the state) गया। चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र उन्हें सौंपा।

इससे पहले हेमंत सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे थे। सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 1250 किमी से ज्यादा की यात्रा की। यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेताओं और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की। इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की भी मौजूदगी रही। हालांकि, वे विधायक नहीं हैं, JMM का कहना है कि बैठक में आगे की रणनीतियों के बारे में चर्चा की गई है।

ED ने हेमंत सोरेन को रात 9 बजकर 33 मिनट पर गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हुई है। इससे पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था। इस मौके पर चंपई सोरेन भी वहां मौजूद थे।

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के सभी आदिवासी संघों ने गुरुवार 1 फरवरी को राज्य में बंद का आह्वान किया (All tribal unions of Jharkhand called for a bandh in the state on Thursday, February 1.) है। इसको लेकर पोस्टर भी जारी किए गए हैं, जिन पर हेमंत सोरेन की तस्वीर है।

जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की अपील पर गुरुवार को सुबह 10.30 बजे अदालत में सुनवाई होगी। ईडी के समन के खिलाफ हेमंत हाईकोर्ट पहुंचे हैं, उन्होंने गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में रिट याचिका दायर की है।

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि ED, CBI और IT अब सरकारी एजेंसियां नहीं बल्कि बीजेपी की विपक्ष मिटाओ सेल बन चुकी हैं। खुद भ्रष्टचार में डूबी बीजेपी सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।

सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन की कस्टडी के लिए ईडी गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश कर सकती है। ईडी हेमंत के खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ अदालत का रुख करेगी, इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ेJawa 350 और Royal Enfield Classic 350 में से ख़रीदे कौनसी बाइक

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो मोदी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा, खड़गे ने कहा कि विपक्ष को डराना, बीजेपी की टूलकिट का हिस्सा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Former Union Minister Jaswant Singh's daughter-in-law Chitra died in a road accident, condition of son Manvendra and grandson also critical.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू चित्रा की सड़क हादसे में मौत, बेटे मानवेंद्र और पोत्र की भी हालत गंभीर

33 IAS officers transferred in Rajasthan, 8 district collectors changed, 5 given additional charge

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 13 IPS के किये तबादले, ACB को मिला मुखिया