बूंदी। जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक फार्म हाउस के कमरे में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी (A lover killed his girlfriend in the room of the farm house)। हत्या के बाद मंगलवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके कहा कि मेने मेरी प्रेमिका को फार्म हाउस पर मार दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एफएसएल व एमओबी टीम (FSL and MOB team) को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। वहीं, प्रेमी युवक ने भी अपने हाथों की नसे कांट कर खुदकुशी करने का प्रयास किया हैं। पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है जिसका पोस्टमार्टम बुधवार सुबह करवाया जाएगा। पुलिस अनुसंधान में जुटी है।
एएसआई हरीश शर्मा ने बताया कि प्रेमी युगल मंगलवार दोपहर को तालेड़ा थाना क्षेत्र के बल्लोप के निकट समीक्षा फार्म हाउस पर गए थे। जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और प्रेमी मुकेश मेंघवाल निवासी अकतासा ने अपनी प्रेमिका की कपड़े की चद्दर से मुंह दबाकर हत्या कर दी (Girlfriend murdered by pressing her face with a cloth sheet)। इसके बाद प्रेमी युवक ने बूंदी पुलिस कंट्रोल रूम फोन करके कहा कि मैंने अपनी दोस्त मेरी प्रेमिका की हत्या कर दी है।

सूचना पर तालेड़ा पुलिस उपाधिक्षक महावीर शर्मा और थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो समीक्षा फार्म हाउस के एक कमरे में स्थित बेड पर युवती का शव पड़ा हुआ था। उसी के पास प्रेमी युवक बैठा हुआ था जिसने भी अपने हाथों की नसें काट रखी थी, जिससे खुन बह रहा था। पुलिस युवक की हालत को देखकर दंग रह गई। पुलिस ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रैफर कर दिया गया है, युवक का इलाज जारी है।
25 वर्षीय अकतासा निवासी मुकेश मेघवाल पर युवती के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप (Accusation of murder after rape) लगाया है। पुलिस ने हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है की युवती बूंदी में किसी कोचिंग में पढ़ाती थी।
यह भी पढ़े: टोंक: सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग छात्रा की ईलाज के दौरान मौत, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर
इधर, पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी है।