सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। हालांकि बाद में इसके भाव में भी तेजी देखी जाने लगी। सोने के वायदा भाव 61,900 रुपये और चांदी के 71,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
सोना चमका
सोने के वायदा भाव (Gold Futures Price) की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 107 रुपये की तेजी के साथ 61,876 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 146 रुपये की तेजी के साथ 61,915 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 61,920 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,854 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वाेच्च स्तर छुआ था।
चांदी के वायदा भाव सुस्ती के साथ खुले, बाद में सुधरे
चांदी (Silver) के वायदा भाव की शुरूआत आज गिरावट के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 154 रुपये की गिरावट के साथ 71,461 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 55 रुपये की तेजी के साथ 71,670 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,681 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,461 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की तेज शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी (Gold And Silver) के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,027.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,021.60 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,024.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.88 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.80 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 22.84 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़े: Gold Silver Price Today : सोने की कीमत में गिरावट, चांदी के दाम भी हुए कम, जानिए ताज़ा रेट
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 61958 रुपये पहुंच गए (Gold prices increased to Rs 61958) हैं। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 56982 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 46655 हो गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 36391 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71073 रुपये की हो गई है।