in

शादियों के सीजन में सोने के भाव में आई जोरदार गिरावट, जाने कीमत

शादियों के सीजन में सोने के भाव में आई जोरदार गिरावट, जाने कीमत

शादियों के सीजन में सोना (Gold) खरीदने वालो के लिए बड़ी खुशखबर आई है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार 18 जनवरी को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने (Gold) की कीमत में बड़ी गिरावई आई है। सोना (Gold) 350 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ। जबकि वहीं बात करे चांदी की तो उसकी कीमत में 600 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट आई है। जिसके बाद चांदी (Silver) कि कीमत 75900 रुपये प्रति किलो हो गई। बताते चलें कि सोने-चांदी (Gold-silver) की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है।

बात करे 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Price) 350 रुपये टूटकर 57850 रुपये हो गई। वहीं 17 जनवरी को इसका भाव 58200 रुपये था। जबकि वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो बुधवार को इसकी कीमत 380 रुपये टूटकर 63120 रुपये हो गया।

वहीं चांदी के भाव (Silver Price) में गुरुवार को 600 रुपये कि गिरावट आई जिसके बाद इसका भाव 75900 रुपये प्रति किलो हो गया। वहीं 17 जनवरी को इसका भाव 76500 रुपये था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Prisoner calls from Jaipur Central Jail, threatens to kill Rajasthan CM Bhajan Lal

जयपुर सेंट्रल जेल से कैदी ने फोन कर दी राजस्थान के CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी

Jat community shouted for OBC reservation, pitched tents near the railway track

जाट समुदाय ने OBC आरक्षण के लिए भरी हुँकार, रेलवे ट्रैक के पास गाड़े तंबू