बूंदी। जिले में अवैध खनन, निर्गमन तथा भण्डारण के विरूद्ध शुरू किए गए अभियान के पहले दिन खनिज विभाग की टीम (Mineral Department team) ने हिण्डोली क्षेत्र के त्रिशूल्या और हुवालिया के समीप कार्रवाई करते हुए अवैध खनन और परिवहन में प्रयोग लिए जा रहे 4 डम्पर, एक जेसीबी और एक ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त (4 dumpers, one JCB and one tractor-trolley seized) कर हिण्डोली थाने में संभलायी है। कार्रवाई के दौरान 6 लाख 27 हजार 900 रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
सहायक खनि अभियंता खेतन प्रकाश मीणा ने बताया कि हिण्डोली क्षेत्र के हुवालिया के समीप से अवैध परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे 4 डम्परों तथा त्रिशुल्या में मुर्रम का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी तथा एक ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त कर हिण्डोली थाने के सुपुर्द किया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान 6 लाख 27 हजार 900 रूपए का जुर्माना किया गया है।
यह भी पढ़े: बूंदी में नार्काेटिक विभाग की कार्रवाई, छत्तीसगढ़ पुलिस ने बायोलैब रेमेडीज संचालक किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और निर्गमन के विरूद्ध अभियान के तहत कार्यवाही आगे भी जा रहेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में सीनियर माईनिंग फोरमेन प्रियंका सोनी, सर्वेयर सुभाष बैरवा, फोरमेन कालूराम जाट शामिल रहे।