in ,

बूंदी : वन कर्मचारियों, होमगार्ड जवानों को बंधक बनाकर मारपीट, राजकिय वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त, 150 के खिलाफ मामला दर्ज

Forest employees, Home Guard soldiers taken hostage and beaten, government vehicle also damaged, case registered against 150

बूंदी। जिले के देई थाना क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों, होमगार्ड जवानों को बंधक बनाकर मारपीट (Forest department employees, home guard soldiers taken hostage and beaten) करने, गाली गलोच और जान से मारने की धमकी देने व राजकिय संपत्ति को नुकसान (Damage to government property) पहुंचाने के मामले में 15 नामजद सहित 150 लोगो के खिलाफ (Against 150 people including 15 named) धारा 332, 353, 379, 143 आईपीसी, 3 पीडीपीपी एक्ट में मामला दर्ज (Case registered) कर अनुसंधान रमेश कुमार एएसआई को दिया गया है। सभी लोग वन विभाग की चौकी के निर्माण का विरोध कर रहे थ।

रामगढ़ अभ्यारण्य के क्षेत्रीय वन अधिकारी रवि शंकर मीणा (Regional Forest Officer of Ramgarh Sanctuary Ravi Shankar Meena) की ओर से देई थाना पुलिस को सोपी रिपोर्ट में बताया कि रविवार को वनरक्षक श्रीमती फोरी बाई मीणा ट्रैकिंग करते हुई मानक चौक पर पहुंची तो लगभग 150 महिला पुरुषों ने उसे घेर लिया। सूचना पर रामगढ़ अभ्यारण्य के क्षेत्रीय वन अधिकारी रवि शंकर मीणा मय स्टाफ मौके पर पहुंचे तो देखा कि लगभग डेढ़ सौ महिला पुरुष मानक चौक ग्रामवासी हथियार, कुल्हाड़ी, टोपीदार बंदूक लिए हुए थे महिला वनरक्षक श्रीमती फोरी बाई व होमगार्ड के जवानों को बंधक बनाकर मारपीट कर रहे थे।

मौके पर बी बचाव किया तो क्षेत्रीय वन अधिकारी के भी पत्थर से पेर पर मारा और मौके पर राजकिया वाहन बोलेरो में तोड़फोड़ कर टायरों की हवा निकाल दी तथा कांच फोड़ दिए, वायरलेस फिक्स्ड सेट के माइक और गाड़ी में रखें 3 नग कैमरा ट्रैप तथा एक नग जीपीएस को अपने साथ ले गए तथा 20 बैग सीमेंट के कट्टे फाड दिए, पानी के टैंकर को गिरा दिया, प्लास्टिक की टंकी ड्रम तोड़, पांच तगाऱी, दो गेती और दो सब्बल, एक हथोड़ा, एक करनी को अपने साथ ले गए। साथ ही होमगार्ड जवान भेरूलाल का मोबाइल को भी ले गए हैं। सभी लोगो ने होमगार्ड जवान और वन कर्मियों के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि चौकी का निर्माण कार्य पुनः शुरू किया तो देख लेने व जान से मारने की धमकी दी गई।

जैसे तैसे वनकर्मी वहां से बाहर निकले और देई थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो सभी ग्रामवासी वहां से भाग गए।
वन विभाग की रिपोर्ट पर देई थाना पुलिस ने रामफूल पुत्र प्रभु लाल मीणा, लटूर पुत्र हजारीलाल मीणा, लेखराज पुत्र हीरालाल मीणा, सत्यनारायण पुत्र शंकर मीणा, महेंद्र पुत्र नीम लाल मीणा, धनराज पुत्र रामरतन मीणा, हंसराज मीणा, मुकेश पुत्र हीरालाल मीणा, कैलाशी पत्नी प्रभु मीणा, ओम प्रकाश पुत्र रामकिशन, स्वराज पुत्र रामकिशन मीणा, गिर्राज मीणा, गंगा बिशन मीणा, देवीलाल, प्रहलाद प्रजापत निवासी मानक चौक व करीब 150 अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ेराजस्थान के इस नोज़वान का RAS में हुआ चयन, कभी घर-घर बेचता था सब्जी

जिस पर पुलिस ने नाम जद सहित करीब डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ 332, 353, 379, 143 आईपीसी, 3पीडीपीपी एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान रमेश कुमार एएसआई कर रहे है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This young man from Rajasthan got selected in RAS, once used to sell vegetables from door to door

राजस्थान के इस नोज़वान का RAS में हुआ चयन, कभी घर-घर बेचता था सब्जी

Sitarampura sarpanch and broker arrested red handed while taking bribe of Rs 1 lakh 80 thousand

टोंक : सीतारामपुरा सरपंच और दलाल 1 लाख 80 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार