बूंदी। बूंदी का गोठड़ा में गढ़ के बालाजी मंदिर परिसर में राज्य स्तरीय कहार समाज प्रतिभा सम्मान समारोह (State level Kahar Samaj talent award ceremony) (चतुर्थ) व मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय समाज की बालिकाओं पूजा कहार, सुमन, टीना, खुशबू, भावना, ज्योति, आरती, सपना, गुड्डी ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर नशा -मुक्ति का सन्देश दिया।
मुख्य मुख्य अतिथि डॉ.शिव भगवान कश्यप, झुन्झुनूं, अध्यक्ष पंचायत प्रा. शि.अधिकारी नैनवां, विशिष्ट अतिथि हेमलता कश्यप जोधपुर राजस्थान महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, व.अ.प्रकाश मेहरा, भगवती कश्यप, नवनियुक्त व्याख्याता, राधेश्याम कहार, वाईस प्रिंसिपल रामफूल कहार, रिटा.नायब तहसीलदार फूल चन्द कश्यप बतौर मंचासीन अतिथि रहे। मंच संचालन कहार समाज प्रतिभा सम्मान समिति बूंदी संयोजक शिक्षक कवि किशन लाल कहार ने किया। समिति सचिव शिक्षक मनोज कहार ने बताया कि समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों की समाज की 56 प्रतिभाओं को केवट डायमंड सम्मान -2023से अलंकृत किया तथा 51 भामाशाहों को स्मृति चिन्ह भेंट कर दुपट्टा धारण करवाकर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, टोंक, जयपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, अलवर, भीलवाड़ा, जोधपुर आदि जिलों की प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट भामाशाह के रूप में शिक्षक मनोज कहार, गोठड़ा व विशिष्ट प्रतिभा के रूप में नशा-मुक्ति, साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक कवि किशन लाल कहार को सम्मानित किया।
मोटिवेशन कार्यक्रम (motivation program) में पं.प्रा.शि.अधिकारी शिवराज कहार ने स्वयं के जीवन से जुड़े हुए संघर्षमय दृष्टान्तों के माध्यम से समझाते हुए कड़ी मेहनत करके सरकारी सेवा में जाकर जीवन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ.शिव भगवान कश्यप ने उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षा को शेरनी का दूध बताते हुए ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से जुड़कर समाज को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि कश्यप कहार भोई समन्वय समिति प्रदेशाध्यक्ष हेमलता बाथम ने नारी शक्ति को आगे आकर हिम्मत से संघटन में रहकर समाज में व्याप्त कुरितियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया। कहार समाज प्रतिभा सम्मान समिति जिला अध्यक्ष रामलाल कहार गोठड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े: भजन लाल सरकार ने किया 42 DOPT कर्मचारियों का तबादला, देखें पूरी सूची
इस मौके पर शिक्षक ईश्वर कहार, गोठड़ा, शिक्षक महेंद्र मलिया, शिक्षक कालू लाल कहार, शिक्षक श्रीराम मीणा, राजेन्द्र मेहरा, जुगल किशोर कश्यप, गणेश कहार, आवर, रामहेत कहार, धनराज कहार, दुगारी, देवलाल कहार, राजूलाल कहार से .अ.शंकर लाल कहार, भंवर लाल कहार, शंकर लाल मलिया, दबलाना, धर्मराज जेवरिया,ककराज, ईश्वर कहार, सत्यनारायण कहार,रोणिजा शिक्षिका धर्मेश कश्यप, सीमा कहार, गुड्डी कहार व समाज के गणमान्य महिला पुरुषों की उपस्थिति रही।