सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल (Video went viral) हो रहा है, वीडियो में एक शख्स मनाली के ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपनी थार को नदी में उतार (Drive your Thar into the river to avoid the traffic jam of Manali.) देता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत इस पर कार्यवाही कर दी। पुलिस ने थार ड्राइवर का चालान काट दिया, इससे कोई दुबारा इसी हरकत नहीं करेगा। इसके अलावा जगह-जगह पर पुलिस तैनात है।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti of Himachal Pradesh) में स्थित चंद्रा नदी पर एक टूरिस्ट ने अपनी थार गाड़ी उतार दी, फिर नदी में ही कार को चलाने लगा। लेकिन किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस तक जब यह वीडियो पहुंचा तो थार ड्राइवर का चालान काटा गया। दोबारा कोई टूरिस्ट ऐसी हरकत न करे, इसके लिए उस जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां एक पर्यटक महिंद्रा थार गाड़ी को लेकर चंद्रा नदी में उतर गया (Tourist falls into Chandra river with Mahindra Thar vehicle)। नदी में ही उसने गाड़ी चलाई। लेकिन उसे ऐसा करना भारी पड़ गया। हिमाचल पुलिस ने उस टूरिस्ट का चालान काटा है।
बता दें, नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में हिल स्टेशनों पर पहुंच रहें हैं। जिस वजह से सड़कों पर गाड़ियों की कतारें लग गईं हैं। जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों में रोहतांग में लगभग 55,000 वाहन अटल सुरंग को पार करके गुजरे हैं।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लाहौल जिले के एसपी मयंक चौधरी ने वायरल वीडियो पर कहा, “हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक थार जिला लाहौल-स्पीति में चंद्रा नदी को पार कर रही है। उक्त वाहन का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत चालान काटा गया है। भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध न करे, इसके लिए जिला पुलिस ने उक्त स्थान पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।”
कुल्लू जिले में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की वजह से लाहौल-मनाली मार्ग पर कई स्थानों पर भारी ट्रैफिक जाम (Heavy traffic jam at many places on Lahaul-Manali road) हो रहा है। तभी एक टूरिस्ट ने जाम से निजात पाने के लिए अपनी महिंद्रा थार को चंद्रा नदी में उतार दिया। फिर नदी पर ही कार चलाते हुए दूसरे प्वाइंट पर जा पहुंचा। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने इस पर एक्शन लेते हुए थार चलाने वाले टूरिस्ट का चालान काट दिया।
बता दें, शिमला के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पर्यटकों से सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता देने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि नए साल के जश्न के लिए इस सप्ताह शिमला में 1 लाख से अधिक वाहनों के प्रवेश की उम्मीद है। इस बीच, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य “स्थिति को अच्छी तरह से मैनेज कर रहा है।”