in

कुकर्म के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास, 17 हजार रुपए का जुर्माना, 9 महीने में आया फैसला

Accused of misdeed gets 20 years rigorous imprisonment, fine of Rs 17 thousand, decision taken in 9 months

कोटा । कोटा में पॉक्सो कोर्ट ने बालक से कुकर्म करने के मामले में दोषी को 20 साल कठोर कारावास की सजा (In case of misdeed, the culprit gets 20 years rigorous imprisonment) और 17 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। करीब 9 महीने पुराने मामले में कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

विशेष न्यायाधीश मोहम्मद आरिफ ने रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के निवासी आरोपी दुर्गेश उर्फ दुर्गा (30) को 20 साल कठोर कारावास की सजा और 17 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। आरोपी 11 साल के बालक को चाय पिलाने का बहाना करके साथ ले गया था, फिर टपरी में 3 घंटे साथ रख उसके साथ कुकर्म किया। फिर उसे 50 रुपए देकर घर भेज दिया।

विशिष्ट लोक अभियोजक धीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़ित बालक के पिता ने 24 फरवरी 2023 को रामगंजमंडी थाने में शिकायत देकर बताया था कि 11 साल का बेटा खाना खाकर घर के बाहर खेल रहा था, सुबह 9 बजे से वह लापता था। उसे रात साढ़े 12 बजे तक इधर उधर काफी तलाशा, लेकिन नहीं मिला। उसी दौरान वो रोता हुआ आया। उसने बताया कि कोई अंकल उसे चाय पिलाने की कहकर ले गए। कहा कि पैसे और चीज दिलाऊंगा। उसने 50 रुपए दिए और फिर ज्यादा पैसे देने का लालच देकर खेत पर बनी तिरपाल की टपरी में ले गया, वहां उसके साथ गंदा काम किया।

शिकायत पर पुलिस ने 363, 377 तथा पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बाद अनुसंधान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जेल में शिनाख्त परेड करवाई। आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। कोर्ट में 12 गवाह के बयान करवाए व 27 दस्तावेज पेश किए।

यह भी पढ़े: एक ही परिवार के पांच जनों ने उठाया खौफनाक कदम, जिसने सुना सन्न रह गया

विशिष्ट लोक अभियोजक धीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मामले में अनुसंधान के बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। ट्रायल के दौरान न्यायालय में एक दर्जन से अधिक गवाहों के बयान करवाए गए। न्यायाधीश ने आरोपी को दोषी मानते हुए आरोपी दुर्गेश उर्फ दुर्गा पर धारा 376 में 7 साल कठोर सजा और 7 हजार का जुर्माना लगाया है। पॉक्सो एक्ट में 20 साल की कठोर कैद और 10 हजार का जुर्माने से दंडित किया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Five members of the same family took a dreadful step, everyone who heard it was stunned

एक ही परिवार के पांच जनों ने उठाया खौफनाक कदम, जिसने सुना सन्न रह गया

Mother-in-law went mad in love with son-in-law, made father-in-law drunk and both ran away, robbed on daughter's wedding day!

दामाद के प्यार में पागल हुई सास, ससुर को नशे में धुत कर दोनों हुए फरार, बेटी के सुहाग पर डाका!