in

BJP को बड़ा झटका! वसुंधरा राजे के करीबी अमीन पठान ने CM गहलोत की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का हाथ

Big blow to BJP! Amin Pathan, close to Vasundhara Raje, joined hands with Congress in the presence of CM Gehlot.

राजस्थान विधानसभा के मतदान में अब 10 दिन से भी कम का समय रह गया है, लेकिन दल-बदल और जोड़-तोड़ की कवायद में अब भी तेजी बरकरार है। भाजपा और खासकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (BJP and especially former Chief Minister Vasundhara Raje) को बुधवार सुबह एक बड़ा झटका (Big Shock) लगा। हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे अमीन पठान (Amin Pathan) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया (joined Congress)।

इस दौरान अमीन पठान ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में सबका साथ सबका विकास झूठा नारा है और मैं लंबे समय से पार्टी में अनदेखी झेल रहा था, इसके अलावा पठान ने कहा कि वह गहलोत सरकार के कामकाज से प्रभावित है और इसीलिए उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया। अमीन पठान ने कहा कि मैं पिछले 25 सालों से भाजपा के साथ रहा। जहां मैनें अटल जी के समय भाजपा ज्वाइन की थी और बीते दिनों एक नारा बोला जाता था कि सबका साथ, सबका विकास और सब का विश्वास लेकिन आज मुझे बीजेपी में यह दिखाई नहीं देता है।

यह भी पढ़ें: बैंक के सर्वर में आई तकनिकी खराबी से धनतेरस की रात लखपति बन गए लोग, जानिए कैसे

पठान ने कहा कि केंद्र में भाजपा के काबिज होने के बावजूद खिलाड़ियों को दिल्ली में धरने पर बैठना पड़ रहा है, जबकि राजस्थान में गहलोत सरकार ऐसी पहली सरकार है जिसने खिलाड़ियों का ध्यान रखा, उन्हें नौकरी दी। पठान में आगे कहा कि हम पूरी मेहनत करेंगे, जिससे एक बार फिर कांग्रेस की सरकार रिपीट हो। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अमीन पठान को खेल जगत में एक बड़ी हस्ती कहा जाता है और आप समझ सकते हैं कि अमीन भाजपा छोड़कर कांग्रेस में क्यों आए होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो सरकार तख्त पर बैठी है उनका विकास का एजेंडा नहीं है और अब अमीन के आने से कांग्रेस को ताकत मिलेगी, जिसका मैं स्वागत करता हूं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The weather will change due to the effect of western disturbance, the department has indicated that winter will increase.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदलेगा मौसम, विभाग ने दिया सर्दी बढ़ने का संकेत

Congress's 7 Guarantee Yatra today, in Keshoraipatan, Bundi and Hindoli, preparations in full swing

कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा आज, केशोरायपाटन, बूंदी और हिंडोली में, तैयारियां जोरो पर