in ,

प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बौला हमला, कहा- कद में छोटे, लेकिन अहंकार में वाह भाई वाह…

Priyanka Gandhi attacks Jyotiraditya Scindia, says, 'Small in height, but big in ego, wow brother wow...'

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन (Today is the last day of campaigning for assembly elections in Madhya Pradesh) है, प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) एमपी के सीधी और दतिया में जनसभा करने पहुंचीं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी के साथ साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा (Union Minister Jyotiraditya Scindia also targeted)। प्रियंका गांधी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा को बहुत अच्छे से निभाया है। दरअसल, सिंधिया 2020 में कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी।

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी के सारे नेता विचित्र टाइप के हैं, एक तो सिंधिया जी हैं, उनके साथ मैंने यूपी में काम किया। क्या है कि वे कद में थोड़े छोटे पड़ गए, लेकिन अहंकार में वाह भाई वाह… जब हम यूपी में काम कर रहे थे, यूपी से हम भी हैं, हम यूपी वालों की आदत है कि शिकायत, गुस्सा, नाराजगी सब निकाल देते हैं। लेकिन महाराज को बोलने की आदत नहीं है। उनके पास जो भी कार्यकर्ता जाता था कहता था दीदी उनसे महाराज कहना पड़ता है, हमारे मुंह से महाराज नहीं निकलता तो हमारा कोई काम ही नहीं होता।

प्रियंका ने कहा कि उन्होंने (सिंधिया ने) अपने परिवार की परंपरा बहुत अच्छे से निभाई है। विश्वासघात बहुतों ने किया है, लेकिन इन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ धोखा किया है। आपकी पीठ में छुरा घोंपा है, बनी बनाई सरकार को गिरा दिया। बनी बनी बनाई सरकार आपकी थी, आपने वोट किया था, आप ही के साथ धोखा हुआ है। तीन साल में सरकार ने कितना रोजगार दिया, छत्तीसगढ़ में जाकर देखिए रोजगार की दर क्या है?

पुरानी पेंशन लागू करने का किया ऐलान
प्रियंका ने कांग्रेस के घोषणापत्र के ऐलानों का जिक्र करते हुए कहा कि एमपी में अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो किसानों का कर्जा माफ करेगी, पुरानी पेंशन लागू करेगी। महिलाओं के लिए प्रति माह 1500 रुपये हम दिलाएंगे। गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपये करेंगे। 100 यूनिट बिजली का बिल माफ होगा, 200 यूनिट का बिल हाफ होगा। गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा, 5 हॉर्स पावर सिंचाई का बिजली बिल फ्री होगा, जातिगत जनगणना कराएंगे, 2 लाख सरकारी पदों को भरवाएंगे, प्रतियोगी परीक्षाएं फ्री करेंगे, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज होगा। 10 लाख का दुर्घटना बीमा होगा। 1-12 तक के बच्चों को 500 से लेकर 1500 रुपये हर महीने उन्हें दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत कोटा में बोले- 5 साल के विकास ने रच दिया इतिहास, सभी वादे किए पूरे

सिंधिया ने कहा-
प्रियंका गांधी द्वारा निशाना साधने पर जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन राजनीति में एक स्तर होना चाहिए, राजनीति में शब्दों का इस्तेमाल, व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप, हमें इन सब से बचना चाहिए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

सर्दी में इम्यूनिटी को करना है मजबूत तो पिये ये ड्रिंक

सर्दी में इम्यूनिटी को करना है मजबूत तो पिये ये ड्रिंक

People became millionaires on Dhanteras night due to technical glitch in the bank's server, know how

बैंक के सर्वर में आई तकनिकी खराबी से धनतेरस की रात लखपति बन गए लोग, जानिए कैसे