in , ,

राजस्थान में 16 को आएंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

UP CM Yogi Adityanath will come to Rajasthan on 16th, will address election meetings

यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी 16 नवम्बर को राजस्थान के चुनावी दौरे पर आएंगे। उनका यहां पर कोटा, पीपल्दा, केशोरायपाटन, केकडी, मेडता, पुष्कर, जयपुर हेलीपेड पर उतरकर तय स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तवित है। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के समर्थन में पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के पीछे गुर्जर भवन में चुनावी आम सभा आयोजित की जाएगी। रविवार को प्रत्याशी रावत ने पालिकाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, कमल पाठक व कार्यकर्ताओं के साथ मेला मैदान के हेलीपेड पर सभा स्थल का दौरा करके व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:  वसुंधरा के समर्थक बीजेपी के लिए बने सिर दर्द, कुछ हटे तो कुछ अब भी चुनाव मैदान में डटे

सीएम योगी के अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार 16 नवम्बर को प्रातः साढ़े दस बजे कोटा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद 11 बजे पीपल्दा, दोपहर 12 बजकर दस मिनिट पर केशोरायपाटन, दोपहर सवा बजे अजमेर जिले के केकड़ी, ढाई बजे नागौर जिले के मेड़ता सीटी तथा 3 बजकर 10 बजे पुष्कर के मेला मैदान पर पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत के समर्थन में प्रस्तावित चुनावी आमसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उनका पुष्कर में डेढ़ घंटा का कार्यक्रम है। पोने पांच बजे पुष्कर हेलीपेड से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Vasundhara's supporters became a headache for BJP, some moved away and some still stood in the election field.

वसुंधरा के समर्थक बीजेपी के लिए बने सिर दर्द, कुछ हटे तो कुछ अब भी चुनाव मैदान में डटे

Team India gave Diwali gift, Virat-Rohit took wickets, defeated Netherlands by 160 runs

टीम इंडिया ने दिया दीपावली गिफ्ट, विराट-रोहित ने झटके विकेट, नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया