in

बालो को काला करने के लिए घर पर बनाये नेचुरल हेयर ऑयल

बालो को काला करने के लिए घर पर बनाये नेचुरल हेयर ऑयल

How to make Natural hair oil to get Black and shiny Hair Oil – बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद (White Hair Problem) होना एक आम बात है, लेकिन वर्तमान समय में लोगों के बाल बढ़ती उम्र नहीं बल्कि उम्र से पहले ही सफेद होने लगे हैं। सिर्फ यंग और मीड एज के लोग ही नहीं बल्कि बच्चों के बाल भी अब तेजी से सफेद होने लगे हैं। इन सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग अक्सर केमिकल वाले हेयर डाई और हेयर कलर (Hair Dye or Hair Color) का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन ये बालों को काला (Black Hair) तो करते है लेकिन इसके साथ ही नुकसान भी पहुंचाते हैं। कई मामलों में ऐसा भी पाया गया है कि एक बार हेयर डाई और कलर लगाने के बाद बाल और तेजी से सफेद होने लगते हैं। ऐसे में बेहतरी इसी मे हैं कि बालों को काला करने के लिए घरेलू नुस्खों को आजमाया जाए। ये घरेलू नुस्खे बिना किसी साइड इफेक्ट के बालों को काला करने में मदद कर सकते हैं। तो बताते हैं बालों को काला करने वाले इस देसी नुस्खे के बारे में-

बालों को नेचुरली काला (Natural Black Hair) करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। नारियल तेल (Coconut Oil) में कुछ चीजों को मिलाकर इसको बाले में लगाने से आपके बाल नैचुरली काले (Natural Blach Hair) हो जाते हैं।

नेचुरल हेयर ऑयल बनाने का तरीका (How to make Natural hair oil) –

आवश्यक सामग्री

नारियल तेल – 1 कटोरी
करी पत्ता – 1 मुट्ठी
आंवला पाउडर (amla powder) – 2-3 चम्मच

विधि

इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में नारियल तेल (Coconut Oil) लें और इसे गर्म होने के लिए रख दें। इसके बाद इसमें करी पत्ता, आंवला पाउडर डालकर गर्म होने के लिए रख दें।

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट समर्थक ज्योति खंडेलवाल ने थामा बीजेपी का दामन

5 मिनट तक गर्म करने के बाद इस तेल को 12 से 24 घंटे के लिए ऐसे ही रख दें। इसके बाद तेल को छानकर किसी कांच की बोतल में स्टोर कर लीजिए।
इस तेल को बालों की जड़ों से सिरे तक अच्छे से लगाकर मसाज करें। आप चाहें तो इसे 1-2 घंटे बालों पर लगाकर शैंपू (Shampoo) कर सकते हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखे छुट्टी कि पूरी लिस्ट

नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखे छुट्टी कि पूरी लिस्ट

उर्फी जावेद ने बनाई ऐसी ड्रेस देखकर उड़ जायेंगे होश