राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा मिलने जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा (Diwali gift to central employees) देते हुए DA में चार फीसदी की बढ़ोतरी (Four percent increase in DA) कर दी है।
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारियों के DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी (4 percent increase in DA of government employees and pensioners) कर दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। सरकार के फैसले से देशभर के एक करोड़ सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फिलहाल 42 फ़ीसदी है। सरकार के फैसले के बाद सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फ़ीसदी हो जाएगा।
सरकारी कर्मचारियों की कितने बढ़ेगी सैलरी
एक उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी को प्रतिमाह 36,500 बेसिक सैलरी मिलती है तो बेसिक सैलरी पर 42 फीसदी DA के हिसाब से 15,330 प्रति माह होता है। अगर जुलाई 2023 से DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों का बढ़ा हुए DA अमाउंट में 1460 रुपए बढ़ जाएंगे। ऐसे में 15,330 +1460 रुपए मिलाकर कुल DA अमाउंट 16,790 हो जाता है। इस तरह सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों के मासिक सैलरी में 1460 रुपए प्रति माह बढ़कर आने लगेंगे।
यह भी पढ़ें: एलपीजी पर सब्सिडी के बाद कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है सरकार
4 महीने का एरियर भी जुड़कर आएगा, महंगाई भत्ता यानी डीए की बढ़ोतरी जुलाई 2023 से लागू होनी है, आधा से ज्यादा अक्टूबर बीत चुका है लिहाजा ऐसे में सरकारी कर्मचारियों का DA चार महीने का बढ़कर एक साथ आ सकता है। जिससे 36,500 बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 1460 रुपए के हिसाब से कुल 4 महीने का एरियर 5,840 जुड़कर आएगा। जो कि सैलरी के साथ मिलेगा।