in

एक शख्स की दो पत्नियां अपने हक के लिए सरेआम एक दूसरे भिड़ गईं, मारे थप्पड़, नोंचे बाल और चलाया चाकू

एक शख्स की दो पत्नियां अपने हक के लिए सरेआम एक दूसरे भिड़ गईं, मारे थप्पड़, नोंचे बाल और चलाया चाकू

बारां। राजस्थान के बारां जिले में एक शख्स की दो पत्नियां अपने-अपने हक के लिए सरेआम एक दूसरे से ही भिड़ गईं। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और जमकर लात घूंसे चले, एक दूसरे के बाल नोंचे। यहां तक कि चाकूबाजी भी हुई। वहीं, दूर खड़ा पति उन्हें बेबस होकर देखता रहा। वो कुछ भी नहीं कर पाया, घटना कवाई थाना क्षेत्र के आमापुरा गांव की है।

बताया जा रहा है कि दोनों पत्नियां संपत्ति पर अपना हक जमाने के लिए आपस में भिड़ गईं (Both the wives clashed with each other to establish their rights on the property)। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक महिला ने दूसरी महिला पर नाक, पीठ व पेट पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, घायल महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रॉपर्टी को लेकर भिड़ीं दोनो पत्नियां
थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि आमापुरा गांव निवासी उम्मेदसिंह मीणा की पहली पत्नी अनीता बाई गांव में रहती है। जबकि, वह खुद दूसरी पत्नी बिट्टू के साथ बारां में रहता है। दोनों पति-पत्नी कुछ समय पहले आमापुरा गांव में आए हुए थे।

यह भी पढ़ें: पति को था शक, DNA टेस्ट ने बचाई शादी, पर फिर भी खुला राज

पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि संपत्ति पर बराबरी का हक जताने को लेकर शनिवार को बारां से उम्मेदसिंह की दूसरी पत्नी बिट्टू व उसकी पहली पत्नी अनीता बाई के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान आवेश में आकर बिट्टू ने अनीता पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें अनिता को नाक, पेट एवं पीठ पर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल अनीता को प्राथमिक उपचार के बाद बारां रैफर कर दिया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

जोधपुर संभाग की 33 सीटों पर चर्चा के दौरान नड्डा ने कहा- अनुशासन तोड़ा तो कार्रवाई होगी

जोधपुर संभाग की 33 सीटों पर चर्चा के दौरान नड्डा ने कहा- अनुशासन तोड़ा तो कार्रवाई होगी

PWD अधिकारियों की मेहरबानी से सड़क का घटिया निर्माण, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रह ध्यान

PWD अधिकारियों की मेहरबानी से सड़क का घटिया निर्माण, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रह ध्यान