in

Tonk : बरसाती नाले में डूबने से 4 चचेरे भाइयों की मौत, भैंस को निकालने कूदे थे 7 किशोर

4 cousins ​​died due to drowning in a rainy drain, 7 teenagers jumped to rescue the buffalo

राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा उपखंड के रघुनाथपुरा खुर्द गांव के चार किशोर युवको की बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गई। 7 चचेरे भाई भैंस चराने खेत पर गए थे। खेत के पास बरसाती नाला था। उसमें एक भैंस चली गई। वह डूबने लगी तो इनमें से एक युवक पानी में कूदा, उसकी सांसें फूलनें लगीं तो एक-एक करके अन्य 6 भाई एक-दूसरे को बचाने के लिए कूद गए। तीन भाई जैसे-तैसे बाहर निकल आए, लेकिन चार चचेरे भाई डूब गए (Four cousins ​​drowned)। घटना टोंक जिले में उनियारा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा खुर्द की सुबह 11 बजे की है।

जानकारी के अनुसार, हंसराज बैरवा (14) और उसका छोटा भाई दिलकुश बैरवा (12) पुत्र सोजीलाल बैरवा अपने परिजनो के साथ जयपुर रहते थे। इनके माता-पिता जयपुर में ही मजदूरी करते हैं। रक्षाबंधन पर दोनों भाई अपने गांव रघुनाथपुरा खुर्द आए थे। त्योहार मनाने के बाद बुधवार को दोनों को जयपुर लौटना था, लेकिन भारत बंद के कारण बसों का संचालन नहीं होने से जा नहीं पाए।

ऐसे में सुबह करीब 11 बजे परिवार के अन्य सदस्य विजय बैरवा (16) व उसका भाई विकास उर्फ राजमल बैरवा (18) पुत्र राधाकिशन, राहुल बैरवा, सूरज बैरवा और हरकेश बैरवा (20) गांव से करीब आधा किमी दूर खेत पर भैंस चराने चले गए। एक भैंस खेत के पास बरसाती नाले में चली गई। उसे निकालने के लिए हरकेश नाले में कूदा। पानी गहरा होने से उसकी सांसें फूलने लगीं। यह देख छह अन्य भी एक-एक करके कूद गए। इनमें से हंसराज, दिलकुश, विजय और विकास डूब गए। पुलिस चारों को निकाल कर उनियारा अस्पताल लाई, जहां डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित (All four declared dead) कर दिया।

मृतक हंसराज 10वीं, दिलकुश 9वीं, विजय 10वीं और विकास 11वीं में पढ़ता था। सोजीलाल बैरवा के दो बेटे हंसराज और दिलकुश थे। दोनों की ही मौत हो गई। वहीं राधाकिशन के दोनों बेटों विजय और विकास की मौत के बाद अब एक बेटी बची है। सोजीलाल और राधाकिशन चचेरे भाई हैं।

सांसद ने आर्थिक सहायता दिलाने का दिया आश्वासन
घटना की सूचना मिलने पर दोपहर 3ः30 बजे सांसद हरीश मीना उनियारा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार, ग्रामीणों और उनियारा एसडीएम त्रिलोक मीना से बात की। ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता और नौकरी देने की प्रमुख मांग रखी। सांसद ने परिजनों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक मृतक के आश्रित को पांच-पांच लाख रुपए तत्काल दिलाए जाएंगी। मृतक के परिजनों को संविदा नौकरी समेत नियमानुसार अन्य आर्थिक मदद की जाएगी।

यह भी पढ़े:   मां ने दूसरी शादी की तो जवान बेटे ने दी खौफनाक सजा, महिला और उसके आशिक की जंगल में मिली लाश

उनियारा डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि दोपहर को चार बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस मौके पर और उनियारा अस्पताल पहुंची। शाम करीब 5ः30 बजे पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। गांव में चार लोगों की मौत की सूचना से मातम छा गया। एक साथ चार लोगों के शव गांव में पहुंचने पर हर किसी की आंखें नम थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Main markets of Sawai Madhopur Mitrapura town remained closed, protest against creamy layer in SC/ST reservation

सवाई माधोपुर मित्रपुरा कस्बे के मुख्य बाजार रहे बंद, SC/STआरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर जताया विरोध