बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा (Bollywood’s top actress Alia Bhatt’s film Jigra)इन दिनो थिएटर्स मे है। लॉकडाउन के बाद 4 बड़ी हिट्स का हिस्सा रह चुकी है। इस फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं है। आंकड़े बताते हैं इस फिल्म ने पिछले 10 साल मे अलिया को सबसे छोटी ओपनिंग दिलवाई है। पहले वीकेंड मे लगभग 16 करोड़ का नेट कलेक्शन कर पाई है। सोमवार से थिएटर्स मे ऑडियंस को तरसने लगी है। चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये रहा है। यह डायरेक्टर वासन बाला की फिल्म है। जिनके आम को सिनेमा लवर्स ने लगातार बहुत सराहा है। ऐसा नही रिव्यूज मे फिल्म को पूरी तरह खारिज कर दिया हो। पर फिर भी फिल्म जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है उससे लगता है कि रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ जैसी बातो से हटकर कोई और चीज भी है। जिसका असर फिल्म पर पड़ रहा है। इस महीने की शुरुआत से जिगरा की टीम ने प्रमोशन (Promotion)शुरू कर दिया। यूट्यूब चैनल ट्राइड एंड टेस्टेड प्रोडक्शन्स (YouTube Channel Tried and Tested Productions) के साथ एक इंटरव्यू मे जिगरा के डायरेक्टर वासन बाला ने एक बयान दिया जिसपर सोशल मीडिया मे विवाद छिड़ गया है।
वासन ने कहा फिल्म की कहानी आलिया को दिमाग मे रखकर नही लिखी थी। बल्कि उन्होंने कहानी का एक कच्चा-पक्का आईडिया तैयार होते फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर को मेल कर दिया था। 6-7 घंटे में करण ने उन्हे बताया उन्होंने वही ईमेल (Email) आलिया को भेज दिया। मैं इसे लेकर बिल्कुल खुश नही था। मुझे पता होता मै थोड़े स्पेलिंग, ग्रामर चेक कर लेता। पर शायद मै उसमे एक बढ़िया हीरो एंट्री जोड़ देता। पर करण ने कहा ईमेल जा चुका है। मैंने कहा आपने ऐसा क्यों किया? तो उन्होंने कहा नहीं नहीं ऐसे चलता है।
वासन के कहने का सेन्से था कि आलिया जैसी बड़ी एक्ट्रेस को पिच करने से पहले स्क्रिप्ट को और पक्का कर लेना चाहते थे। पर उनके बयान को इस तरह प्रचारित किया जाने लगा कि आलिया को कास्ट किए जाने से नाखुश हैं। कमाल की बात है वासन बाला ने जिस इंटरव्यू मे बयान दिया, उसमें आलिया भी उनके सामने थी। उनकी बात सुनकर हंस रही थी। दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने जिगरा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुकेश भट्ट (प्रोड्यूसर, आलिया के चाचा) ने 4 करोड़ मे हॉलीवुड फिल्म द नेक्स्ट थ्री डेज (2010) के राइट्स (Rights of Hollywood film The Next Three Days (2010)_खरीदे थे। तब भट्ट बंधु साथ थे और आलिया को इसकी खबर थी।

भट्ट बंधुओं के अलग होने के बाद आलिया ने ये स्क्रीनप्ले एक दूसरे प्रोडक्शन हाउस को दे दिया, बिना ये सोचे कि उनके बेचारे चाचा के वो सारे पैसे बेकार चले जाएंगे जो उन्होंने राइट्स पर खर्च किए है। मुकेश भट्ट ने दिव्या खोसला को लीड मे लेकर फिल्म बनाई थी। उन्हें एहसास होता कि आलिया ने जेल ब्रेक पर बेस्ड फिल्म अनाउंस की। सिर्फ इसमें पति-पत्नी की जगह भाई-बहन का एंगल है।
सावी कुछ समय पहले रिलीज हो चुकी है। जिगरा रिलीज होने जा रही है। जबकि आलिया खुद को देश की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बताती है। उन्होंने अपने 72 साल के चाचा को चीट करने से पहले सोचा भी नही है। पीआर कॉपी शेयर करने वाले हैंडल ने कुछ समय बाद पोस्ट डिलीट कर दिया मगर वायरल हो चुका था। इसका स्क्रीनशॉट कई लोगो के पास मौजूद है। आरोप गंभीर थे। फैन्स आजकल इस टेंशन में हैं। कहीे मामला और ज्यादा न बढ़े। क्योंकि दिव्या खोसला, जानीमानी प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार की पत्नी है। टी-सीरीज की सबसे बड़ी फिल्म एनिमल के हीरो रणबीर कपूर है।
जो कि आलिया के पति है। मामला और गंभीर तब हो गया जब दिव्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से करण जौहर पर फिल्म चोरी का इनडायरेक्ट आरोप लगाया है। उन्होंने जिगरा रिलीज होने के बाद ही इसे चला रहे एक थिएटर का फोटो शेयर किया जो खाली था। अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए दिव्या ने आरोप लगाया आलिया ने खुद टिकट खरीद के फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिए है। सोशल मीडिया पर वासन बाला के बयान को आधार बनाकर करण जौहर को ट्रोल किया जाने लगा है। उनके साथ जुड़ी नेपोटिज्म वाली डिबेट फिर से निकल आई है।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने डायरेक्टर इम्तियाज अली का पुराना बयान खोद निकाला है। जिसमें उन्होंने कहा था हाईवे फिल्म के लिए आलिया का नाम करण जौहर ने सुझाया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने पूरी लिस्ट बना डाली है। जिसमें आलिया की वफिल्में हैं जिनके लिए करण जौहर ने उनका नाम दूसरे मेकर्स को सुझाया था।लिस्ट मे ऑब्जर्वेशन भी है। आलिया ने अबतक जो 20 फिल्में की है। उनमें प्रोड्यूसर / को-प्रोड्यूसर या तो करण जौहर है। या तो भट्ट सरनेम वाला कोई व्यक्ति (आलिया, उनकी बहन या पिता)। सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर करण और आलिया की ट्रोलिंग वैसे भी बहुत होती रही है। जिगरा से जुड़े इन विवादों ने ट्रोलिंग को और भी बढ़ा दिया है। जाहिर सी बात फिल्म को लेकर माहौल नेगेटिव होने लगा है।