in

इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाली युवती की सांप काटने से मौत, 23 घंटे पहले शेयर की थी आखिरी रील

टोंक, (चेतन वर्मा)। दूनी तहसील क्षेत्र के घाड़ कस्बें की निवासी युवती दीपा साहू की शनिवार को सांप के डंसने से मौत हो गई। इंस्टाग्राम पर रील बनाकर लौगो का हंसाने वाली दीपा अब दुनिया में नहीं रही‌ (Deepa, who made people laugh by making reels on Instagram, is no more.)। इससे परिवार में कोहराम मच गया, तो फॉलोवर्स भी दुखी हैं। 19 साल की दीपा ने मौत से 23 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी रील शेयर की थी। दीपा की मौत से घाड़ कस्बें समेत उसके हजारों फॉलोवर्स में मायूसी है।

घाड़ निवासी दीपा साहू पुत्री दुर्गा लाल साहू शनिवार सुबह करीब 6 बजे अपने घर के कमरे में झाडू निकाल रही थी। इस दौरान एक कार्टन को एक हाथ से उठाकर अन्य जगह रख रही थी कि उसी कार्टन में बैठे सांप ने हाथ पर डंस लिया। इस पर वह चिल्लाई तो परिजन भागकर आये। फिर उस सांप को परिजनों ने मार दिया। बाद में उसे कार से कोटा ले गए। जहां अस्पताल में भर्ती कराने से पहले ही दीपा ने दम तोड दिया।

दीपा 4 साल से सोशल मीडिया पर एक्टिव थी
दीप साहू ने 12 वीं कक्षा तक पढ़कर पढ़ाई छोड़ दी थी। वह 10वीं कक्षा के बाद से ही करीब 4 साल से सोशल मीडिया पर एक्टिव थी। कभी भाई के साथ तो कभी गांव के कुछ युवकों के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करती थी। शुक्रवार को भी उसने रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। लोगों ने बताया कि वह हर दिन एक-दो रील बनाकर सौशल मीडिया पर डालती थी।

यह भी पढ़े: मेडिकल स्टोर्स लाइसेंस निलंबन की कागजी कार्रवाई, आदेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

बड़ी बहन की हो चुकी शादी
दीपा साहू 4 भाई-बहन थे। बड़ी बहन की शादी हो गई है। दीपा और 2 छोटे भाइयों की शादी नहीं हुई है। दीपा के माता-पिता अपना जीवन यापन करने के लिए चांदली माता मंदिर परिसर में स्थित होटल में काम करते हैं। एक दो दिन पहले उसकी मम्मी घर पर आई हुई थी। उससे बड़ा भाई सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

मेडिकल स्टोर्स लाइसेंस निलंबन की कागजी कार्रवाई, आदेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

फर्जी एडमिट कार्ड लेकर RAS-प्री फेल महिला, मेन्स एग्जाम देने पहुंची, जिस स्कूल में गई, वहां परीक्षा केंद्र ही नहीं था