in ,

18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू, संसद में पहले दो दिन नवनिर्वाचित सांसद लेंगे शपथ

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज सोमवार से शुरू (The first session of the 18th Lok Sabha starts from Monday today) होगा। संसद में पहले दो दिन नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे (Newly elected MPs will take oath in two days), पहले दिन पीएम मोदी-कैबिनेट मंत्रियों समेत 280 सांसद शपथ लेंगे।

दूसरे दिन यानी 25 जून को 264 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, दूसरे दिन राजस्थान के सांसद दोपहर 12 से 2 बजे के बीच शपथ लेंगे। दोपहर 12 से एक बजे के बीच श्रीगंगानगर से सांसद कुलदीप इंदौरा, चूरू से सांसद राहुल कस्वां, झुंझुनूं से सांसद बृजेंद्र ओला, सीकर से सांसद अमराराम, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, भरतपुर सांसद संजना जाटव शपथ लेंगे।

यह भी पढ़े : Dearness : आमजन पर पड़ी महंगाई की मार, दूध-दही के बाद फल-सब्जी और दाल के भी बढ़े दाम

इसके बाद करौली-धौलपुर से सांसद भजनलाल जाटव, दौसा सांसद से मुरारीलाल मीना, टोंक-सवाईमाधोपुर से सांसद हरीश मीना शपथ लेंगे। दोपहर एक से दो बजे के बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, पाली सांसद पीपी चौधरी, बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, जालोर-सिरोही से सांसद लुंबाराम, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, भीलवाड़ा से सांसद दामोदर अग्रवाल, कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला, बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह संसद में शपथ लेंगे।

यह भी पढ़े : विवाहिता को सगे भाई ने उसके पति साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत, चूल्हे से लकडियां निकाल जला दी आंखें

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

विवाहिता को सगे भाई ने उसके पति साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत, चूल्हे से लकडियां निकाल जला दी आंखें

वसुंधरा राजे ने आखिर किस पर साधा निशाना! कहा – जिसने चलना सिखाया, उसी अंगुली को काट रहे लोग