in ,

नगर परिषद के तीन कार्मिको को 17 सीसीए का नोटिस, एक कर्मचारी लापता होने से मचा हड़कंप

17 CCA notice issued to three Municipal Council employees, stir caused by disappearance of one employee

बूंदी। नगर परिषद बूंदी के तीन कार्मिको को बिना अवकाश स्वीकृत करवाये अवकाश पर चले जाने को लेकर आयुक्त नगर परिषद संतलाल मक्कड़ ने 17 सीसीए अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इधर, नोटिस जारी होने की भनक लगते ही नोटिस जारी होने से पुर्व एक कार्मिक लापता हो गया जो न तो नगर परिषद ड्यूटी पर पहुंचा ना ही शाम तक घर पहुंचा उसके बाद परिजनों ने इसकी रिपोर्ट सदर थाना पुलिस को दी है।

नगर परिषद बूंदी के एक कर्मचारी के रहस्यमय तरीके से लापता होने की घटना ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है। नगर परिषद के आयुक्त संतलाल मक्कड़ ने बिना पूर्व सूचना के अवकाश पर जाने वाले तीन कर्मचारियों को 17 सीसीए के तहत कारण बताओ नोटिस (Show cause notice under 17 CCA) जारी किया है। इसी बीच, एक कर्मचारी प्रह्लाद नागर के अचानक लापता (Employee Prahlad Nagar suddenly missing) होने की खबर ने मामले को और गंभीर बना दिया।

तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

नगर परिषद आयुक्त ने राजस्व अधिकारी रूही तरुन्नम, स्टोर प्रभारी विकास गुर्जर और फायर मैन गैराज शाखा के प्रह्लाद नागर को 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया के दौरान अनुभव प्रमाण पत्र सत्यापन का कार्य लंबित पड़ा है। तीनों कर्मचारियों के बिना सूचना अवकाश पर चले जाने से यह कार्य बाधित हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए 27 नवंबर को अंतिम तिथि तय की गई है। ऐसे में कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण आवेदक अनुभव प्रमाण पत्र से वंचित हो सकते हैं, जो सेवा नियमों का उल्लंघन है और दंडनीय श्रेणी में आता है।

प्रह्लाद नागर रहस्यमय ढंग से लापता

इसी बीच, नगर परिषद के गैराज शाखा के प्रह्लाद नागर के मंगलवार सुबह अचानक लापता (Suddenly missing) होने की घटना ने नया मोड़ ले लिया। प्रह्लाद सुबह ऑफिस जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन न तो कार्यालय पहुंचे और न ही शाम तक घर लौटे। इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल और वाहन घर पर ही छोड़ दिया।

मोबाइल का डाटा डिलीट कर गए प्रह्लाद

परिजनों और सहयोगियों कर्मचारियों के अनुसार, प्रह्लाद ने अपना मोबाइल घर छोड़ दिया। मोबाइल का सारा कॉलिंग रिकॉर्ड और डेटा भी डिलीट किया हुआ था। यह बात नगर परिषद कार्यालय में चर्चा का विषय बन गई।

छोटे भाई ने दर्ज कराई गुमशुदगी

शाम तक प्रह्लाद का कोई पता नहीं चलने पर उनके छोटे भाई नारायण नागर ने सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि प्रह्लाद सुबह ऑफिस जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन कार्यालय नहीं पहुंचे। उनके लापता होने की खबर से परिजन बेहद चिंतित हैं।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले, कोई सुराग नहीं

परिजनों और नगर परिषद के कर्मचारियों ने दिनभर प्रह्लाद की तलाश की। शहर के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। रिश्तेदारों और दोस्तों से भी संपर्क किया गया, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे।

कार्यालय में हड़कंप का माहौल

प्रह्लाद नागर के लापता होने की खबर ने नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मचा दिया। कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच चर्चाओं का दौर जारी है। यह भी कहा जा रहा है कि आयुक्त द्वारा नोटिस जारी होने की जानकारी प्रह्लाद को पहले ही हो गई थी, जिसके कारण संभवताः वह मानसिक तनाव में आ गये हो। बताया जा रहा है कि कुछ साथी कर्मचारियों ने फोन पर मेसेज कर परेशानी बताने के लिए कहा।

यह भी पढ़े: 81 साल की उम्र में लॉ पढ़ने का जुनून: हर दिन कॉलेज जाते हैं, युवाओं के साथ बैठकर पढ़ाई करते हैं

आयुक्त ने दिया संदेश

वहीं, आयुक्त संतलाल मक्कड़ ने कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्पष्ट संदेश किया है कि निर्धारित समय में जवाबदेही पुरी नहीं होने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Police raid on hotel, 31 gamblers including former Congress block president arrested, Rs 14 lakh recovered

होटल पर पुलिस की रेड, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष समेत 31 जुआरी गिरफ्तार,14 लाख रूपये बरामद

BJP ने राहुल गांधी पर लगाया राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप

BJP ने राहुल गांधी पर लगाया राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप