in ,

7वीं में पढ़ने वाली 12 साल की मासूम बनी मां, डॉक्टर ने सच्चाई बताई तो सदमे में आ गए मां-बाप

12 year old innocent girl studying in 7th became a mother, when the doctor told the truth, the parents were shocked

राजस्थान के सिरोही जिले में गुड्डे-गुड़ियों से खेलने के उम्र में एक बच्ची मां बन गई। ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के आबूरोड थाना क्षेत्र का है। 7वी कक्षा में पढ़ने वाली मासूम (innocent girl studying in 7th class) बच्ची की उम्र महज 12 साल (The girl is only 12 years old) है। बच्ची के मां बनने की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक मां बनने वाली मासूम बच्ची 7वीं क्लास में पढ़ती है और उसकी उम्र सिर्फ 12 साल है। बताया जा रहा है की इस पूरे मामले से परिजन पूरी तरह अनजान थे। इसका पता उन्हें तब चला जब पीड़ित मासूम को पेट दर्द की शिकायत हुई। चेकअप के बाद डॉक्टरों की बात सुनकर परिजन सदमे में आ गए।

अचानक तबियत बिगड़ने के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्कों ने जांच की तो पता चला पीड़ित नाबालिग गर्भवती है। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने सुरक्षित और समान्य प्रसव करवाया।

सुरक्षित प्रसव में नाबालिग ने लड़के को जन्म दिया है। फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दोनों ही स्वस्थ और सुरक्षित हैं और इन्हें फ़िलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

नाबालिग के गर्भवती होने की खबर सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। ये बात किसी के गले नहीं उतर रही थी क्योंकि उनकी बच्ची ने कभी कोई शिकायत नहीं की थी। सब यह जानकर हैरान थे कि बच्ची के साथ यह घटना कब और कैसे हो गई। बताया जा रहा है कि बाल कल्याण समिति ने मामले संज्ञान लिया है।

यह भी पढ़े: राजस्थान के इस नोज़वान का RAS में हुआ चयन, कभी घर-घर बेचता था सब्जी

पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज, पुलिस जुटी जांच में
12 साल की बालिका के गर्भवती होने और बेटे को जन्म देने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन में आबूरोड शहर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के बयान दर्ज किए। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन जानकारी में आया है कि पड़ोस में रहने वाले एक बुजुर्ग पर बच्ची के साथ ज्यादती करने का संदेह है। पुलिस बड़ी गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

After Srikaranpur election defeat, Surendra Pal Singh TT had to resign from the post of minister, know

श्रीकरणपुर चुनाव हार के बाद सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री पद से देना पड़ा इस्तीफा, जानें

Preparation for Chakka Jam once again in Rajasthan, Jat community gave ultimatum to the government on the demand of OBC reservation.

राजस्थान में एक बार फिर चक्का जाम की तैयारी, जाट समाज ने OBC आरक्षण की मांग पर सरकार को दिया अल्टीमेटम