राजस्थान युवा कांग्रेस आगामी 20 जनवरी से रोजगार दो, न्याय दो अभियान (Rajasthan Youth Congress: Give employment, give justice campaign from 20th January) की शुरुआत करने जा रही है। इसकी घोषणा बुधवार को प्रेस कांफ्रेस के जरिए यूथ कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में दी। यूथ कांग्रेस प्रभारी अल्लावरू स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में हिस्सा लेने जयपुर आए थे।
युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि युवाओं की सबसे बड़ी दिक्कत बेरोजगारी (The biggest problem of youth is unemployment) है, पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने रोजगार नहीं दिया। सरकार इस मामले में फेल रही है। सारे हिंदुस्तान में बेरोजगारी रिकॉर्ड तोड़ चुकी (Unemployment has broken records all over India) है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण रोजगार खत्म हो रहे हैं और युवा बेरोजगार हो रहे हैं। राहुल गांधी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, न्याय का बड़ा हिस्सा है रोजगार का न्याय। इसीलिए युवा कांग्रेस प्रदेश में रोजगार दो, न्याय दो की मुहिम चला रही है (Youth Congress is running a campaign of ‘Give employment, give justice’ in the state)। इस मुहिम से हम युवाओं की आवाज बनना चाहते हैं, सड़क पर संघर्ष करेंगे, विधानसभा घेरेंगे।
पूनिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार आमजनों के लिए योजना बंद कर रही है, जिसके खिलाफ युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि हम आंदोलन करेंगे, सड़कों पर उतरेंगे और जरूरत पड़ी तो विधानसभा का घेराव भी करेंगे।
यह भी पढ़े: जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों को मिलेगा टिकट, इस बार कांग्रेस का डीएनए देखेंगे – रंधावा
प्रेस कांफ्रेंस को सांगरिया विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार राजस्थान में युवा मित्र की नौकरी छीन रही है, ये चिरंजीवी योजना बंद कर रहे हैं, संविदाकर्मी को हटा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो प्रदेश की भजनलाल सरकार को दिल्ली से चला रहे हैं।