राजस्थान में शाहपुरा से बीजेपी विधायक लालराम बैरवा (BJP MLA from Shahpura Lalram Bairwa) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक एक महिला एसडीएम को धमकाते हुए नजर (In the video, MLA seen threatening a woman SDM) आ रहे हैं। विधायक ने साफ कहा- आपको तकलीफ हो जाएगी। मैं फिर कह रहा हूं। नई-नई नौकरी है। कलेक्टर साहब से बात करूं क्या है। मामला अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। विधायक कह रहे है-आपको पता है किससे बहस कर रहे हैं। बहस मत करिए। आपसे जब अतिक्रमण किया गया था। तब पूछा गया था क्या। 19 बी की रसीद कटी हुई है क्या।
विधायक कह रहे है-आपको पता है किससे बहस कर रहे हैं
विधायक कह रहे है-आपको पता है किससे बहस कर रहे हैं। बहस मत करिए। आपसे जब अतिक्रमण किया गया था। तब पूछा गया था क्या। 19 बी की रसीद कटी हुई है क्या। जवाब में महिला एसडीएम ने कहा- सर किसी भी अतिक्रमण को बिना नोटिस नहीं हटाया जा सकता है। 19 1 के नोटिस दिए है। जवाब में विधायक कह रहे हैं मैंने पूछा आपने उनको कोई लाइसेंस दे रखे हैं क्या। एसडीएम का कहना है कि नियमों के अनुसार भूमि पर अतिक्रमण है तो नोटिस देकर अतिक्रमण हटाया जाता है।
विधायक बोल रहे हैं- हां तो हटाइये। एसडीएम का कहना है कि नोटिस दिया जा चुका है। 7 दिन का समय दिया जाता है। तहसीलदार के कार्यालय में पैरवी होती है। उपस्थित होकर जवाब देंगे। उसके बाद कार्रवाई होगी। एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा जो नियम है उसी के तहत कार्रवाई कर सकती है। जवाब में विधायक कह रहे हैं- आप तुंरत कल अवैध अतिक्रमण हो हटाइये। ऐसा नहीं हुआ तो एसडीएम कार्यालय के सामने धरना मैं दूंगा। यह ध्यान रखना।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अहंकार देखिए….. सत्ता के नशे में शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बेरवा ऐसे धौंस जमा रहे हैं जैसे हाईकमान से धमकाने का लाइसेंस मिल गया हो। कभी जनता तो कभी अधिकारी बस डराना और धमकाना यही बीजेपी का चरित्र है। राजस्थान के किसी भी कर्मचारी को इनकी गीदड़ भभकी से डरने की जरूरत नहीं….
विधायक ने अधिकारियों को कहा-गहलफहमी मैं मत रहना
विधायक ने एसडीएम की तरफ मुखातिब होते हुए कहा- और दूसरी बात मैं आपको बता देना चाहता हूं। कोई भी अधिकारी गहलफहमी मैं मत रहना। मैं बहुत स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि अगर किसी अधिकारी ने किसी काम की अवहेलना की है, मेरा फोन जाने के बाद अगर काम नहीं किया। दोबारा उस काम के लिएं मुझे फोन करना पड़ा। तो आप निश्चित यह मान लीजिए। आपकों ईमानदारी से काम करना है। नहीं तो आप दूसरा स्थान ढूंढ लीजिए। विधायक बैरवा का कहना है कि जिसका अतिक्रमण हटाना है तो चुपचाप हटा देते हैं अधिकारी। जिसकों पनपाना चाहते हैं तो पनपा देते हैं।