in ,

किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा क्यों बोला- जहां मैं 45 वर्षों से सेवा कर रहा हूं उन लोगों ने मेरी बात को नहीं रखा

Why did Kirori Lal Meena say this - Where I have been serving for 45 years, those people did not listen to me

दौसा। बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा (BJP leader Kirori Lal Meena) ने एससी-एसटी आरक्षण और अपने मंत्री पद के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है। दौसा में विश्व आदिवासी दिवस को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने इस्तीफे का जिक्र कर कहा कि, मैंने मंत्री पद को इसलिए ठोकर मार दी क्योंकि जहां मैं 45 वर्षों से सेवा कर रहा हूं उनलोगों ने मेरी बात को नहीं रखा। उन्होंने एससी-एसटी आरक्षण (SC-ST Reservation) को लेकर भी बड़ी बात कही।

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चुनाव से पहले लोग कहा करते थे कि मोदी सरकार आएगी तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन मैं यहां कहकर जा रहा हूं कि आरक्षण के नाम पर पत्ता तक हिलने नहीं दूंगा, इससे छेड़छाड़ नहीं होने दूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं हनुमान जी तो नहीं हूं कि सीना चीर कर आपको विश्वास दिलाऊं, लेकिन मैं आपको वादा करता हूं कि इस मामले पर अपने समाज को समर्पित रहूंगा।

यह भी पढ़े: जल जीवन मिशन घोटाला: ED का दावा- पूर्व मंत्री महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया ने ली 5.40 करोड़ की घूस

उन्होंने कहा कि पेट में दर्द किरोड़ी, नमोनारायण, हरीश, मुरारी, जगमोहन, रामकिशोर आदि के है और होना भी चाहिए, क्योंकि अधिकार कटेगा तो चिल्लाएंगे ही। ये वे हैं जिन्हें मलाई मिली है, लेकिन पापड़दा के गरीब-किसान को नहीं मिल रही। किरोड़ी ने जनता से कहा कि आरक्षण के नाम पर बहकाने वाले आएंगे, लेकिन सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि चाहे उनकी छाती छलनी हो जाए या बलिदान देना पड़े लेकिन आरक्षण के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि बहकाने वाले नेता विधानसभा-लोकसभा में क्यों नहीं बोलते हैं, वहां बोलने की दम दिखाएं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Jal Jeevan Mission scam: ED claims - Sanjay Badaya, close to former minister Mahesh Joshi, took bribe of Rs 5.40 crore

जल जीवन मिशन घोटाला: ED का दावा- पूर्व मंत्री महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया ने ली 5.40 करोड़ की घूस

Jewelery and cash worth Rs 1.44 crore stolen from Hotel Hyatt, family came from Telangana for destination wedding

होटल हयात से 1.44 करोड़ की ज्वेलरी और नगदी चोरी, डेस्टिनेशन वेडिंग करने तेलंगाना से आया था परिवार