कोटा। बजाज खाना लिंक रोड बनते समय लाल हवेली के किराएदारों को यह आश्वासन देकर दुकान खाली करवाई गई थी कि रोड बनने के बाद उन्हें इस स्थान पर दुकान दी जाएगी, व्यापारियों ने विश्वास करके अपनी दुकान खाली करके UIT के सुपुर्द कर दी थी।
होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष को जब इन व्यापारियों ने अपनी आपबीती बताई के किस तरह से 2 साल से बेरोजगार रहकर अलग-अलग जगह किराए से दुकान लेकर जैसे तैसे व्यापार कर रहे, कई व्यापारियों को दूसरे व्यापारियों के यहां नौकरी करके अपना गुजारा करना पड़ा। इतना कठिन समय व्यतीत करने के बाद जब रोड बन गया दुकान भी बन गई व्यापारी यूआईटी अपनी दुकानों के आवंटन (Traders UIT allotment of their shops) के संबंध में गए तब उन्हें मना कर दिया गया दुकान तुम्हें नहीं मिलेगी निराशा व्यापारी थे।
द होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन (The Wholesale Cloth Merchants Association) के पूर्व सचिव प्रदीप भाटिया के साथ होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी के पास सभी व्यापारियों के साथ अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिस पर पंकज बागड़ी ने अपने तरीके से इसके लिए संघर्ष करना शुरू किया। एक साल के लंबे संघर्ष के बाद जिसमें बीच में कई सारी समस्याएं आई उन्हें पार करते हुए अथक प्रयासों से आज सभी व्यापारियों को साथ लेकर संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी की अगुवाई में यूआईटी सचिव के सहयोग से सभी को उनके आवंटन पत्र स सम्मान दिलवाये।
इसमें शास्त्री मार्केट होलसेल बाजार उपाध्यक्ष चिमनजेसवानी, ठठेरा गली व्यापार संघ से रमेश राय, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पवन दुआ, शिवाजी बाजार सचिव हेमंत गर्ग आदी मोजूद थे। इस अवसर पर होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी एवं द होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रदीप भाटिया ने मिष्ठान से यूआईटी सचिव मानसिंह (UIT Secretary Mansingh) एवं डिपार्टमेंट को सम्मानित कर आभार जताया।
इस अवसर पर पंकज बागड़ी ने सभी व्यापारियों से एकता बनाए रखने एवं किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसी भी समय व्यापारियों के लिए स्वयं का व्यापारिक हित में तैयार रहने का अपना संकल्प दोहराया। आगे भी यदि कोई काम होगा तो आप सबके लिए हमेशा तैयार है। इस आश्वासन के साथ सभी ने पंकज बागड़ी एवं प्रदीप भाटिया का आभार व्यक्त किया।