टोंक, (मनोज टाक)। मालपुरा/डिग्गी निवासी शारिरिक शिक्षक (PTI) लादू लाल शर्मा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। लादू लाल शर्मा ने अजमेर जिले के कासीर गांव में करीब 7साल, टोंक जिले के कुड़थल गांव में करीब 4साल, देशमा गांव में 21 साल राजकिय सेवाए दी। अपनी 32 साल की राजकीय सेवा का दायित्व पूर्ण निष्ठा के साथ निभाया खेल विभाग सहित राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं को पुर्ण रूप से निष्ठा के साथ पुर्ण से करने का दायित्व निभाया।
शर्मा ने अपने सेवा काल के दौरान राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, नेशनल स्तर पर भी खिलाड़ी तैयार किए हैं। जिनसे अपना लोहा मनवाया है। वहीं शर्मा देशमा से सेवानिवृत्त हुए जहां पर शर्मा के सभी से मधुर सम्बन्ध के चलते ग्रामवासियों ने बड़ी गर्म जोशी से अभिनन्दन कर विदाई दी।
यह भी पढ़े : श्री कल्याण डिग्गीपुरी की 59वीं लक्खी पदयात्रा 11अगस्त को शाही ध्वज के साथ जयपुर से होगी आरंभ
देशमा से सेवानिवृत्त का विदाई जुलुस के रूप में श्री कल्याण मन्दिर पहुंचे जहां पर जगह जगह लोगों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। श्री कल्याण जी के चरणों में शिश झुकाकर आशीर्वाद लिया ओर प्रदेश के लिए खुशहाली की कामना की। इस दौरान पुजारी ने आशीर्वाद स्वरूप दुपट्टा भेट कर माला पहनाकर स्वागत किया। घर पर पहुंचने पर बधाई देने वालों का तातां लगा रहा, इस दौरान आतिशबाजी भी की गई।