in ,

नामांकन से पहले झालावाड़ में वसुंधरा राजे बौली- अब रिटायरमेंट का समय आ गया है

नामांकन से पहले झालावाड़ में वसुंधरा राजे बौली- अब रिटायरमेंट का समय आ गया है

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former Chief Minister Vasundhara Raje) शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के झालावाड़ शहर पहुंची। झालावाड़ में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान वसुंधरा ने कहा कि लगता है अब रिटायरमेंट का समय आ गया है (Vasundhara said that it seems the time for retirement has come)। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है अब मैं रिटारमेंट ले सकती हूं। वसुंधरा ने कहा कि झालावाड़ ने मुझे 34 साल में एक बहन के रूप में, एक मां के रूप में जो लाड़ प्यार दिया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मैं यहां की जनता को नमन करती हूं, नमस्कार करती हूं, 34 साल कहां चले गए मुझे पता ही नहीं चला।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को नामांकन से पहले झालावाड़ में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस सम्मेलन में वसुंधरा राजे को चाहने वाले हजारों समर्थक जुटे, झालावाड़ जिला वसुंधरा राजे का गढ़ है। वो यहां से 5 बार सांसद और चार बार विधायक रह चुकी हैं। अब 10वीं बार कल यानी कि शनिवार 4 नवंबर को वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से नामांकन (Raje nomination from Jhalrapatan assembly seat) करेंगी। उनके नामांकन में भी समर्थकों की भारी भीड़ जुटेगी।

जनसभा में वसुंधरा राजे ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री पिटारा खोलकर रेवड़ी बांट रहे हैं। चार साल पहले बांटते तो अच्छा होता, अपने बेटे सांसद दुष्यंत की ओर देखते हुए वसुंधरा राजे ने मजकिया अंदाज में कहा कि अब मेरे रिटायरमेंट का समय आ गया है। लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आपने इन्हें (दुष्यंत) को आंखें दिखाकर, पुचकार कर तैयार कर दिया है।

इस दौरान सभा स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ नारेबाजी करते दिखी। लोग यह नारा लगा रहे थे कि महारानी साहब को मुख्यमंत्री बनाना है। मालूम हो कि राजस्थान में इस बार हो रहे चुनाव में भाजपा ने अभी तक अपना चेहरा घोषित नहीं किया है, राज्य में बीते दो दशक से वसुंधरा भाजपा की सर्वमान्य नंबर-1 नेता रही हैं। लेकिन उन्हें इस बार वैसा तवज्जो पार्टी से नहीं मिला है।

ऐसे में इस बार का चुनाव वसुंधरा के लिए बेहद खास हैं, उन्हें न केवल अपनी जीत बल्कि पार्टी में अपनी हैसियत को फिर से बताने के लिए चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाबत वसुंधरा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि झालावाड़ परिवार के चारों विधानसभा क्षेत्रों झालारापाटन, डग, मनोहरथाना एवं खानपुर की जनता से आशीर्वाद लेने के लिए आज विशाल जनसभा में उपस्थित रहूंगी। जहां आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। आओ, एक बार फिर साथ चलें!

वसुंधरा की सभा में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ देखी गई, जो झालावाड़ में उनकी लोकप्रियता को बताने के लिए काफी थी। मालूम हो कि 2018 में झालरापाटन सीट पर लोगों ने वसुंधरा राजे को 116484 वोट देकर जिताया था। उधर, कांग्रेस उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह को 81504 वोट हासिल हो सके थे, और वह 34980 वोटों से हार गए थे।
इसी तरह वर्ष 2013 में झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी वसुंधरा राजे को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 114384 वोट हासिल किए थे, इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मिनाक्षी चंद्रावत को 53488 वोट मिल सके थे, और वह 60896 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रही थी।

यह भी पढ़ें: BJP में थम नहीं रहा घमासान… टिकट कटने से नाराज इन नेताओं ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान,यूनुस खान का वीडियो वायरल

इससे पहले, झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में के प्रत्याशी वसुंधरा राजे ने कुल 81593 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और कांग्रेस उम्मीदवार मोहन लाल दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 49012 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 32581 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

The fight is not stopping in BJP… Angered by the ticket being cut, these leaders announced to contest the elections as independent, Yunus Khan's video goes viral

BJP में थम नहीं रहा घमासान… टिकट कटने से नाराज इन नेताओं ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान,यूनुस खान का वीडियो वायरल

देर रात भूकंप से कांपी धरती, दिल्ली-NCR के साथ यूपी-बिहार में भी महसूस हुए झटके

देर रात भूकंप से कांपी धरती, दिल्ली-NCR के साथ यूपी-बिहार में भी महसूस हुए झटके