in

राजस्थान में 32 RPS अधिकारियों का ट्रांसफर, 2 को लगाया CM सुरक्षा में, सूची देखें

Transfer of 32 RPS officers in Rajasthan, 2 posted in CM security, see list

जयपुर। प्रदेश सरकार ने आज राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 32 अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार ने पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के 20 अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए। इनमें 2 अधिकारियों को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाया गया है। इसके बाद पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी आदेश के बाद डिप्टी एसपी के 12 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, दिनेश कुमार शर्मा और दीपक गर्ग को क्रमशः एडिशनल एसपी मुख्यमंत्री (सतर्कता) और एडिशनल एसपी, सीआईडी (एसएसबी) जयपुर अटैच मुख्यमंत्री (सतर्कता) लगाया गया है। गर्ग को डिप्टी एसपी से पदोन्नति पर एडिशनल एसपी बनाकर भेजा गया है।

इन एडिशनल एसपी के किए तबादले
दिनेश कुमार शर्मा एडिशनल एसपी मुख्यमंत्री (सतर्कता) जयपुर, दीपक गर्ग एडिशनल एसपी सीआईडी (SSB) जयपुर अटैच मुख्यमंत्री (सतर्कता), सोहेल राजा एडिशनल एसपी लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुर, योगिता मीणा एडिशनल एसपी राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) जयपुर, कमल शेखावत एडिशनल एसपी विकास कोष एवं आधुनिकरण पुलिस मुख्यालय जयपुर, रामचंद्र मूड एडिशनल एसपी पुलिस लाइन जयपुर कमिश्नरेट, रामसिंह एडिशनल एसपी एंटी चीटिंग सेल एसओजी जयपुर, राजेन्द्र कुमार गुप्ता एडिशनल एसपी सीआईडी (CB) जयपुर, अनुकृति उज्जैनिया एडिशनल एसपी आरपीए जयपुर, समीर कुमार एडिशनल डीसीपी वेस्ट जयपुर कमिश्नरेट, सुरेन्द्र कुमार सागर एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल जयपुर कमिश्नरेट, लालचंद कायल एडिशनल एसपी नीमराना कोटपूतली बहरोड, गजेन्द्र सिंह जोधा एडिशनल एसपी जिला सीकर, रामस्वरूप शर्मा एडिशनल डीसीपी मेट्रो जयपुर कमिश्नरेट, अनिल कुमार मीणा एडिशनल एसपी जीआरपी अजमेर, हिम्मत सिंह एडिशनल एसपी सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया एडिशनल एसपी लीव रिजर्व सिविल राइट्स पुलिस मुख्यायल जयपुर, विनोद कुमार सीपा एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक साउथ जयपुर कमिश्नरेट, अंजुम कायल एडिशनल एसपी सतर्कता पुलिस मुख्यायल जयपुर, बृजमोहन मीणा एडिशनल डीसीपी बर्गलरी/थेफ्ट जयपुर कमिश्नरेट,

यह भी पढ़े: राजस्थान की भजनलाल के मंत्रियों को मिले विशिष्ट सहायक, 24 RAS का तबादला

ये डिप्टी एसपी किए इधर से उधर
आनंद सिंह राजपुरोहित सहायक पुलिस आयुक्त एससी/एसटी सेल जोधपुर आयुक्तालय, नरेन्द्र कुमार डिप्टी एसपी लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुर, राज कंवर डिप्टी एसपी लीव रिजर्व सिविल राइट्स राजस्थान जयपुर, राजेश कुमार शर्मा डिप्टी एसपी लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुर, रोहित चावला डिप्टी एसपी लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुर, आशीष कुमार भार्गव सहायक कमांडेंट 2 आरएसी कोटा, बंसीलाल सहायक पुलिस आयुक्त एससी/एसटी सेल जयपुर आयुक्तालय, निकिता जाखड़ सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर, बंसीलाल पाण्डर वृत्ताधिकारी गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा, रमेश कुमार शर्मा वृत्ताधिकारी बाड़मेर जिला बाड़मेर, पिन्टु कुमार वृत्ताधिकारी अलवर ग्रामीण जिला अलवर, योगेश चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली जयपुर आयुक्तालय लगाया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ministers of Rajasthan's Bhajan Lal got special assistants, 24 RAS transferred

राजस्थान की भजनलाल के मंत्रियों को मिले विशिष्ट सहायक, 24 RAS का तबादला