टोंक, (शिवराज बारवाल मीना)। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिनों 5 मई को डाईट रोड़ स्थित सूर्यनगर कॉलोनी के एक मकान में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित लूट के 17 लाख 19 हजार रूपये बरामद किये है। वहीं आरोपियों में लूट की घटना को अंजाम दिलाने का मुख्य मास्टर माइंड परिवादी का भान्जा ही निकला हैं।
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन (आईपीएस) ने बताया की 5 मई को थाना कोतवाली में करीबन रात्रि 11 बजे सूचना मिली थी कि सूर्यनगर, डाईट रोड़ टोंक पर अब्दुल हमीद के घर पर उसका नाबालिग पुत्र अकेला सो रहा था, तभी दो व्यक्ति घर में अन्दर घुस गये, उक्त आरोपियों द्वारा प्रार्थी के नाबालिग पुत्र की कनपटी पर पिस्टल लगाकर पुत्र के हाथ, पैर व मुँह को प्लास्टिक के टेप से बांधकर बंधक बनाकर घर में रखे करीब 20 लाख 40 हजार रूपये नकद जो कि प्रार्थी ने अपनी भूमि को विक्रय कर प्राप्त किये थे, उक्त समस्त रूपये व जेवरात लूटकर ले गये।
वारदात की रिपोर्ट पर पुलिस ने 6 मई को अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 380, 382, 458 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर अरविन्द कुमार उप निरीक्षक थाना कोतवाली टोंक द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह व राजेश विद्यार्थी पुलिस उपाधीक्षक टोंक के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली टोंक भंवरलाल वैष्णव पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जिला साईबर सैल से हैड कानि० राजेश गुर्जर व जिला विशेेष टीम का गठन किया गया। वारदात के खुलासे के लिए तरीका वारदात के आधार पर पूर्व में चालानशुदा मुल्जिमों का डाटाबेस तैयार कर सभी से पूछताछ की गई। टीम द्वारा वारदात के घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से निरीक्षण कर प्राप्त आसूचना के आधार पर मुखबीर मामूर कर आसूचनाओं व तकनीकी सूचनाओं का संकलन किया गया।
इस प्रकार किया वारदात का खुलासा
जिला पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन ने बताया कि दौराने अनुसंधान साइबर सैल टीम को परिवादी अब्दुल हमीद का भान्जा आमिर मेव संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिस पर बारीकी से नजर रखी गई, तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई, जिस पर साइबर सैल द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी संसाधनों के उपयोग से आमिर मेव के साथियों द्वारा उक्त घटना को कारित करना सामने आया। परिवादी अब्दुल हमीद का भान्जा होने के कारण आमिर मेव का उनके घर में आना-जाना रहता था। आमिर मेव आदतन अपराधी होने के कारण अपने मामा के घर में पैसों सम्बन्धी सारी जानकारियॉं जुटाने लग गया। घटना से एक दिन पूर्व उसको पता लगा कि मामा ने जमीन का सौदा किया है, जिसकी 19 लाख रूपये नकदी घर में रखी हुए हैं। वारदात को अंजाम देने के लिए भांजे आमिर मेव अपने साथी समीर नकवी को जयपुर से बुलाकर अपने मामा के घर की रैंकी करवाई। किसी को शक ना हो इसलिए स्वयं आमिर अपने मामा के परिवार के साथ अगले दिन शादी में शामिल होने के लिए चला गया तथा अपने साथियों को सूचना दे दी कि घर पर कोई नहीं है, केवल घर पर मामा का नाबालिग लडका अकेला सो रहा है।
इसपर समीर नकवी अपने साथी तौहिद के साथ जयपुर जलमहल से मोटर साईकिल से रवाना हुए व अपने तीसरे साथी मोहम्मद ताहिर को बस में बिठाकर टोंक छावनी चौराहे पर मिलने के लिए कहा। छावनी चौराहे पर तीनों अपराधी मोटर साईकिल पर बैठकर घटना कारित करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गये, समीर व तौहिद दीवार फांदकर घर के अन्दर प्रवेश कर गए व तीसरा साथी ताहिर मोटर साईकिल लेकर बाहर निगरानी करने लगा। उक्त अपराधियों ने घर में घुसकर सो रहे नाबालिग के कनपटी पर पिस्टल लगाकर प्लास्टिक की टेप से हाथ-पैर व मुंह को बांध दिया तथा घर में रखी हुई नकदी व जेवरात लूटकर घर से बाहर निकले तो तीसरा साथी मोटर साईकिल सहित नहीं मिला, तो थोड़ा सा आगे रोड़ पर एक अपाची मोटर साईकिल खड़ी हुई नजर आई, जिसे चोरी कर लेकर फरार हो गये, जिस पर भी मुकदमा दर्ज है। रास्ते में विवेकानन्द सर्किल के पास तीसरा साथी दिखाई दिया तो चुराई हुई अपाची मोटर साईकिल वहीं छोडकर अपनी मोटर साईकिल से तीनों जयपुर के लिए फरार हो गये।
जानकारी अनुसार मुख्य षडयंत्रकारी आरोपी आमिर मेव (26) पुत्र वहीद मेव निवासी बाड़ाजेरे किला थाना सदर टोंक, सदर थाना टोंक का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर पूर्व से ही उसके ऊपर लूट, नकबजनी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें विभिन्न थानों पर दर्ज है, आरोपी समीर नकवी (23) पुत्र अब्दुल सलाम निवासी सादात मोहल्ला मालपुरा हाल परसरामपुरी जलमहल जयपुर तथा मोहम्मद ताहिर (20) पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी परसरामपुरी जलमहल जयपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा। आरोपियों से उक्त वारदात के शेष आरोपी सहित लूट की बकाया राशि के सम्बंध में अनुसंधान व गहनता से पूछताछ जारी है, आरोपियों से पुलिस को अन्य वारदातों के खुलने की भी पूर्ण संभावना है, वहीं पुलिस द्वारा शेष फरार मुल्जिम की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े: Instagram पर महिला को ब्लैकमेल करने वालों का पुलिस ने नंगे पांव निकाला जुलूस
पुलिस की गठित टीम हैड कानि० राजेश गुर्जर का सराहनीय योगदान
पुलिस की गठित टीम द्वारा विशेष योगदान में साईबर सेल के हैड कानि० राजेश गुर्जर, सुरेश चांवला, कानि० राजेश शर्मा, कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल शरीफ मोहमद सहित कोतवाली थाना पुलिस की रही। उक्त लूट की वारदात का खुलासा करने में हैड कांस्टेबल राजेश गुर्जर की अति विशेष सराहनीय भूमिका रही।