in ,

दुबई में हुई तीन भारतीय दोस्तों की मौत, 33 दिन बाद घर पहुंचे शव, आखिर क्यों लगा इतना समय?

Three Indian friends died in Dubai, bodies reached home after 33 days, why did it take so long?

उदयपुर। दुबई में कुक का काम करने वाले राजस्थान के तीन युवकों के शव आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शनिवार को उदयपुर उनके पैतृक गांव पहुंचे। इस दौरान पूरे गांव में मातम छा गया। हर किसी की आंखें नम हो गईं। तीनों ही मृतक दुबई में काम करने गए थे, जहां जहरीली चीज खाने से अचानक से दो युवकों की मौत हो गई, वहीं तीसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट (Forensic report of Dubai Police) में जहर से मौत होने की जानकारी सामने आई है।

मौत के 33 दिन बाद जब तीनों युवकों के शव वतन पहुंचे (When the bodies of the three youths reached their homeland 33 days after their death) तो परिवार समेत हर किसी की आंखों से आंसू छलकने लगे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गमगीन माहौल में तीनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों में उदयपुर जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र के नाडिया खेड़ी निवासी परसराम गुर्जर, गोटीपा निवासी श्याम लाल गुर्जर और चायला खेड़ा निवासी रामचंद्र जनवा थे। ये तीनों ही आपस में दोस्त थे जो दुबई में एक ही कंपनी में कुक का काम करते थे और एक साथ रहते थे।

जानकारी के मुताबिक बीते महीने 7 जुलाई को किसी जहरीली वस्तु के सेवन (consumption of poisonous substance) से दो युवकों की मौत हो गई थी, वहीं एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। पिछले एक महीने से मृतकों के परिजन जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे थे, जिसके बाद सांसद सीपी जोशी और विधायक उदयलाल डांगी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर और विदेश मंत्री को अवगत कराकर तीनो के शव को जल्द उदयपुर लाने की मांग की। इसके बाद शनिवार को तीनों के शव दुबई से उदयपुर पहुंचे।

यह भी पढ़ेराजस्थान CM भजनलाल शर्मा दिल्ली रवाना, BJP के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात

अंतरराष्ट्रीय कानून प्रक्रिया का पालन करते हुए तीनों शवों को भारत लाया (All three bodies were brought to India) गया। दुबई से तीनों मृतकों के शव अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे, यहां से उदयपुर के वल्लभनगर पहुंचे। जिसके बाद तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि मरने से पहले तीनों ने 6 जुलाई को अपने परिवार के लोगों से वीडियो कॉल पर बात की थी, इसके बाद वो खाना खाकर सो गए थे और सुबह मृत अवस्था में मिले।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma leaves for Delhi, will meet senior BJP leaders

राजस्थान CM भजनलाल शर्मा दिल्ली रवाना, BJP के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात

More than 100 people stranded in Ranthambore, all roads closed due to heavy rains, 15 people rescued so far

रणथंभौर में फंसे 100 से ज्यादा लोग, भारी बारिश की वजह से सभी रास्ते बंद, अब तक 15 लोगों को किया रेस्क्यू